मदन राठौड़ ने किया रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
ईशम फाउंडेशन द्वारा 13 अक्टूबर को शिविर का आयोजन होगा
ईशम फाउंडेशन के संस्थापक लोकेश शर्मा भांकरी ने बताया कि 13 अक्टूबर को ईशम फाउंडेशन के तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राय नृसिंह होम पी जी कॉलेज के सामने किया जा रहा है।
जयपुर। ईशम फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया। ईशम फाउंडेशन के संस्थापक लोकेश शर्मा भांकरी ने बताया कि 13 अक्टूबर को ईशम फाउंडेशन के तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राय नृसिंह होम पी जी कॉलेज के सामने किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं रक्तदान करने आप किसी की जिंदगी बचा सकते है रक्तदान करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है । ऐसे पुनीत कार्यों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस दौरान मंजीत सिंह रेटा, रोहित मीना, कानसिंह, विष्णु मीना, हंसराज मीना, रितेश महेश्वरा, विशाल जोशी, शिव चरण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comment List