बादल छाने से बढ़ा पारा, कोहरे का रहा असर
पहला विक्षोभ 31 जनवरी से एक फरवरी के दौरान सक्रिय होगा
राज्य में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में आठ डिग्री से कहीं पर भी तापमान कम नहीं है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राज्य के अनेक हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा, इससे दृश्यता प्रभावित हुई। प्रदेश के अनेक भागों में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 25.6 और रात का तापमान 11.3 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पहला विक्षोभ 31 जनवरी से एक फरवरी के दौरान सक्रिय होगा। इसका मुख्य असर राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में हल्की बारिश के रूप में होने की संभावना है। जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3-4 फरवरी को सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 3-4 फरवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आगामी दो दिन राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी
राज्य में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में आठ डिग्री से कहीं पर भी तापमान कम नहीं है।
Comment List