सिटी पार्क में शुल्क शुरू, पहले दिन ही पहुंचे पांच हजार से अधिक लोग

बेहतर रखरखाव के लिए न्यूनतम प्रवेश शुल्क का किया आमजन ने स्वागत

सिटी पार्क में शुल्क शुरू, पहले दिन ही पहुंचे पांच हजार से अधिक लोग

प्रदेश के कई जिलों से आए स्थानीय पर्यटकों ने विश्वास जताते हुए कहा कि न्यूनतम शुल्क से न केवल पार्क के रखरखाव में मदद मिलेगी बल्कि असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगेगी।

जयपुर। बेहद कम समय में लोकप्रियता का शिखर छू चुके जयपुर के सिटी पार्क में प्रवेश के लिए न्यूनतम शुल्क लगाने पर आमजन ने सुखद प्रतिक्रिया देते हुए इस कदम का स्वागत किया है। शुल्क के पहले दिन ही पार्क में करीब 5200 लोगों का फुटफॉल रहा। प्रदेश के कई जिलों से आए स्थानीय पर्यटकों ने विश्वास जताते हुए कहा कि न्यूनतम शुल्क से न केवल पार्क के रखरखाव में मदद मिलेगी बल्कि असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगेगी।

मंडल की सचिव अल्पा चौधरी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, आवासन अभियंता केके दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को विधिवत तरीके से टिकट व्यवस्था को प्रारंभ करवाया। पहले दिन जगह जगह क्यूआर कोड लगाए गए थे तथा कैश काउंटर पर आफलाइन पेमेंट के साथ आॅनलाइन की भी सुविधा दी गई थी। सुबह आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स ने प्रात: 6 से 9 बजे तक प्रवेश शुल्क ना लेने और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश के लिए खुशी जाहिर की। 75 वर्षीय किशन पारवानी ने कहा कि कुछ लोग शाम को आना पसंद करते हैं। ऐसे में सालभर के लिए 999 का रियायती पास वॉकर्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि आमजन पार्क के वैभव और सौंदर्यीकरण के चलते इसमें प्रवेश के लिए 50 रुपए प्रवेश शुल्क की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मंडल ने आमजन की भावना का ध्यान रखते हुए न्यूनतम 20 रुपए प्रवेश शुल्क निर्धारित किया। 

पार्क में आने वाले लोगों ने कहा कि शहर के अन्य पार्कों मसलन किशन बाग में 50 रुपए, कुलिश स्मृति वन में 30 रुपए, जलधारा में 30 रुपए, रामनिवास बाग स्थित सावन भादो में 20 रुपए का प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। ऐसे में केवल 20 रुपए प्रवेश शुल्क किसी भी स्तर पर ज्यादा नहीं है। प्रदेश के अलावा देश के अन्य शहरों में स्थित मशहूर पार्कों में भी टिकटिंग की व्यवस्था काफी समय से संचालित हो रही है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत
मथुरा में मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 4 बजे सात...
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया