पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को नैक द्वारा दी गई ए प्लस (A+) ग्रेड
वैश्विक शैक्षणिक नेटवर्क व स्टूडेंट्स के लिए अवसरों का बढ़ेगा दायरा
पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से ए प्लस (A+) ग्रेड प्रदान की गई है।
जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से ए प्लस (A+) ग्रेड प्रदान की गई है। विभिन्न मापदंडों के गहन परीक्षण के आधार पर पांच वर्ष के लिए दी गई यह मान्यता कॉलेज व इसके स्टूडेंट्स के लिए कई तरीकों से लाभप्रद साबित होगी।
पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने बताया कि नैक की A+ मान्यता से कॉलेज की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कई माध्यमों से कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और अधिक बेहतर होगी। इससे कॉलेज की डिग्री को दुनियाभर के संस्थानों व नियोक्ताओं द्वारा व्यापक मान्यता मिलेगी और कई प्रमुख कंपनियां प्लेसमेंट में यहां के स्टूडेंट्स को प्राथमिकता देगी। A+ ग्रेड से कॉलेज के लिए फंडिंग व ग्रांट के अवसर भी बढ़ेंगे, जो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रिसर्च प्रोजेक्ट्स व स्टूडेंट्स के लिए नई पहलों में सहायक साबित होंगे।
देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा साझेदारी के लिए नैक से मान्यता प्राप्त कॉलेजों को वरीयता दी जाती है। इस विशेषाधिकार से कॉलेज के वैश्विक शैक्षणिक नेटवर्क व स्टूडेंट्स के लिए अवसरों का विस्तार होगा। राहुल सिंघी ने बताया कि यह उत्कृष्ट उपलब्धि निश्चित रूप से कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक उत्कृष्टता, कॉलेज के फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत व समर्पण की प्रमाण है।

Comment List