नीरजा मोदी स्कूल मामला : मदन दिलावर ने अमायरा के परिजनों को दी सांत्वना, बच्ची के निधन पर व्यक्त किया दुख
स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का है, हमने सीबीएसई को भी जाँच के लिए कहा है। सीबीएसई की टीम भी स्कूल की जांच करने आ रही है।
जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा अमायरा के घर पहुँच कर परिजनों को सांत्वना दी एवं बच्ची के निधन पर शोक व्यक्त किया। दिलावर ने कहा कि यह परिजनों के लिए अपूरणीय क्षति है। अमायरा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। दिलावर ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पूरे मामले की शिक्षा विभाग जांच करा रहा है।
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का है, हमने सीबीएसई को भी जाँच के लिए कहा है। सीबीएसई की टीम भी स्कूल की जांच करने आ रही है। दिवंगत बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अनेक प्रश्न उठाये और मंत्री मदन दिलावर सें स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Comment List