राजस्थान में केवल 15 ही खुले जनता क्लीनिक : यह आश्चर्य की बात, खींवसर बोले- अब केंद्र की फंडिंग से चलाएंगे
बेहतर सुविधा दी जा रही है
राजस्थान में केवल 15 ही रहे, मोदी सरकार ने 2020-21 में युवाम राजस्थान में 357 स्वास्थ्य केंद्र खोले और अभी भी संचालित है और बेहतर सुविधा दी जा रही है, उसमें पूरी फंडिंग केंद्र सरकार से मिल रही।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में जनता क्लिनिक में ओपीडी पर्चियां के इंद्राज पर विधायक कांति प्रसाद ने सवाल उठाया। इस पर मंत्री गजेंद्र खींवसर ने जवाब दिया कि जनता क्लिनिक 2019-20 में गहलोत सरकार ने खोले थे। आश्चर्य की बात है कि पूरे राजस्थान में केवल 15 ही खोले गए।
दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक के आधार पर इन्हें खोला गया। उसके बाद केंद्र ने इसको 21-22 में शहरी स्वास्थ्य कल्याण की तरह दर्जा दिया। राजस्थान में केवल 15 ही रहे, मोदी सरकार ने 2020-21 में युवाम राजस्थान में 357 स्वास्थ्य केंद्र खोले और अभी भी संचालित है और बेहतर सुविधा दी जा रही है, उसमें पूरी फंडिंग केंद्र सरकार से मिल रही।
Comment List