यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा का संचालन
होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए
रेलवे की ओर से होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा 22 व 29 मार्च को दरभंगा से शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। इसी प्रकार दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा 23 व 30 मार्च को दौराई से रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढ़ी जं., बैरगनियां, रक्सौल जं., नरकटियागंज, कप्तानगंज जं., गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जं., शाहजहाँपुर, बदायूँ, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा , भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Comment List