बिल्डिंग में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी
आग शार्ट सर्किट से लगी है
पुलिस के जवान आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जयपुर। शहर के स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर के सामने एक बिल्डिंग में आग लगने से दहशत का माहौल बन गया। लोगों में अफरा-तफरी मचने पर आग की सूचना पुलिस को दी गई। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
आग की सूचना पर दमकल की 8 गाड़िया मौके पर मौजूद पहुंची। आग के कारण बिल्डिंग से काफी धुआँ निकल रहा है। दमकलकर्मियों ने खिड़कियों को तोड़कर बिल्डिंग में प्रवेश किया और आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग मालिक के पास आग पर काबू पाने के यंत्र भी मौजूद नहीं थे। यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, क्योंकि यहां पास में ही कांग्रेस पार्टी का कार्यालय स्थित है। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Comment List