2 साल से नहीं हो रहे हैं पानी के बिल जारी : मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई शिकायत के बाद पीएचईडी विजिलेंस टीम ने मारा छापा
कार्यालय समय पर अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद
इसकी शिकायत जब सीमएओ तक पहुंची तो जलदाय विभाग के आलाधिकारी एक्टिव हुए और उन्होंने विजिलेंस टीम भेजकर उपखंड कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की।
जयपुर। राजधानी जयपुर में जलदाय विभाग के मानसरोवर उपखण्ड के संबंधित बाबू व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के अधीन कई कॉलोनियों में पिछले दो साल से पानी के बिल जारी नहीं किए गए। उपखंड क्षेत्र के माग्यांवास, गोल्यावास, गणेश नगर, वृंदावन विहार, विनायक विहार सहित 40-50 कॉलोनियों में पानी के कनेक्शन जारी करने के बाद भी करीब 8000 उपभोक्ताओं को पिछले दो साल से पानी के बिल जारी नहीं किए गए। इसकी शिकायत जब सीमएओ तक पहुंची तो जलदाय विभाग के आलाधिकारी एक्टिव हुए और उन्होंने विजिलेंस टीम भेजकर उपखंड कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर रीजन द्वितीय शुभांशु दीक्षित ने मामले में एक जांच विजिलेंस टीम गठित की। टीम में अधिशाषी अभियंता जीआर मोर्य, सुभाष शर्मा, एएओ तेजपाल सिंह शामिल थे। सर्तकता टीम जब सुबह 9.30 बजे मानसरोवर सब डिवीजन में पहुंची तो वहां कार्यरत आधे से ज्यादा स्टाफ अनुपस्थित पाया गया और रिकॉर्ड भी सही ढंग से व्यवस्थित नहीं मिला। कई उपभोक्ताओं की तो राशि जमा होने के बाद मीटर व एल फार्म तक के पैसे संबंधित लिपिक ने ले लिए लेकिन अभी तक ना मीटर जमा कराया और न ही एल फार्म लगाया और ना ही फाइलों पर अकाउंट खुलवाया गया। उपभोक्ता का खाता नहीं खुलने से पानी का बिल जारी नहीं हो पा रहा है।

Comment List