निजी स्कूल संचालक न तो कानून मानते हैं और न सरकारी आदेश : फीस में की 20 फीसदी तक बढ़ोतरी, अभिभावकों पर बढ़ा बोझ
बड़े निजी स्कूलों की फीस में 20 से 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी देखी
राज्य सरकार ने स्कूलों की फीस पर नियंत्रण रखने के लिए साल 2017 में फीस एक्ट लागू किया था। फीस एक्ट के तहत बिना पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन (पीटीए) की सहमति के फीस नहीं बढ़ाई जा सकती।
जयपुर। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी चर्चा का विषय बन गई है। जयपुर के अधिकांश निजी स्कूलों ने 15 से 20 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है। जयपुर के कई बड़े निजी स्कूलों की फीस में 20 से 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी देखी गई है।
फीस एक्ट 2017 का हो रहा उल्लंघन
राज्य सरकार ने स्कूलों की फीस पर नियंत्रण रखने के लिए साल 2017 में फीस एक्ट लागू किया था। फीस एक्ट के तहत बिना पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन (पीटीए) की सहमति के फीस नहीं बढ़ाई जा सकती। लेकिन जयपुर के अधिकांश स्कूलों ने पीटीए का गठन किए बिना ही फीस बढ़ा दी। संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक और मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। सरकार और प्रशासन के संरक्षण के चलते निजी स्कूल खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के साल 2021 के आदेश का धज्जियां उड़ा रहे हैं।
सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
संयुक्त अभिभावक संघ और कई संगठन फीस एक्ट की पालना कराने की मांग लंबे समय से कर रहे है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल वेबसाइट पर दर्शाई गई फीस से भी अधिक वसूल रहे हैं। वहीं, स्कूल प्रशासन ने महंगाई का हवाला देकर फीस वृद्धि को जायज बताया है। कई स्कूलों ने दावा किया है कि फीस कमेटी की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है।
- जवाहर नगर सेक्टर 4 निवासी युवराज हसीजा ने बताया कि उनका एक बच्चा सेक्टर 4 के नामी स्कूल में पढ़ता है। पिछले सत्र 2024-25 में उस स्कूल में कक्षा 1 से 11 तक की फीस 76 हजार 800 रुपए रखी गई थी। वही अब नए सत्र 2025-26 में उसी स्कूल ने कक्षा 1 से 11 वीं तक की फीस 83 हजार 400 रुपए कर दी गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 6 हजार 600 रुपए अधिक है।
- जयपुर के एक नामचीन निजी स्कूल ने भी पिछले सत्र के मुकाबले इस सत्र में लगभग 6 से 7 हजार रुपए की फीस में बढ़ोतरी कर दी है। जैसे-जैसे अभिभावकों को जानकारी मिल रही है वह इस फैसले का विरोध कर रहा है।
Comment List