प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, साहू ने कहा- कार्यालयों एवं परिसरों में होगा पौधारोपण
आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी में किया जायेगा
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रैल को समारोहपूर्वक पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जायेगा।
जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रैल को समारोहपूर्वक पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जायेगा। पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस राज्य स्तर, रेंज, जिला, यूनिट, प्रशिक्षण संस्थान स्तर पर हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी में किया जायेगा। साहू ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की श्रंखला में मंगलवार को बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिनके विजेता एवं उनके अभिभावकों को बुधवार को मुख्य समारोह में आमंत्रित किया जायेगा। 15 एवं 16 अप्रैल को सभी पुलिस कार्यालयों एवं परिसरों में सफाई एवं पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित थानों में स्कूल के बच्चों का भ्रमण एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, पुलिस लाईन आयुक्तालय, जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण पुलिस लाईन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में जयपुर स्थित पुलिस कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों के द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया जाए।
साहू ने बताया कि राज्य में रेंज मुख्यालय, जिला, यूनिट एवं प्रशिक्षण संस्थान में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम के तहत मंगलवार एवं बुधवार को स्वच्छता कार्यक्रम, पौधारोपण, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत रेंज एवं जिला पुलिस के सभी कार्यालयों, पुलिस लाईन्स, पुलिस थानों, पुलिस चौकियों में साफ-सफाई एवं पौधारोपण किया जाना है। इस दौरान जिला पुलिस लाईनों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए।
संध्या पर जिला पुलिस लाईन, आरएसी बटालियन मुख्यालय एवं प्रशिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसके अन्तर्गत खेलकूद, वाद-विवाद, कविता वाचन, नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुलिस कार्मिकों के परिवारजनों को भी आमन्त्रित किया जायेगा। इस समारोह में पुलिसकार्मिकों के बच्चे, जिन्होंने खेलकूद, पढाई एवं अन्य गतिविधि में अच्छा योगदान एवं प्रदर्शन किया है, उन्हें पुलिस अधीक्षक या कमाण्डेन्ट द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
Comment List