ऑपरेशन "कवच का पंजा": कोटा-बूंदी में आरटीओ की जोरदार कार्रवाई, पत्थर लेकर आने वाले ओवरलोड वाहनों को बनाया गया निशाना
अवैध बलकरों और बूंदी से पत्थर लेकर आने वाले ओवरलोड वाहनों को निशाना बनाया गया
परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर आरटीओ प्रथम की टीमों ने कोटा-बूंदी क्षेत्र में अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
जयपुर। परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर आरटीओ प्रथम की टीमों ने कोटा-बूंदी क्षेत्र में अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि"ऑपरेशन कवच का पंजा" के तहत चित्तौड़ से कोटा की ओर चल रहे अवैध बलकरों और बूंदी से पत्थर लेकर आने वाले ओवरलोड वाहनों को निशाना बनाया गया।
इस दौरान 50 से अधिक ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 20 बलकरों और 30 पत्थर की गाड़ियों को बंद किया गया। मौके पर ही 52 चालान बनाए गए और लगभग एक लाख रुपये की कंपाउंड राशि वसूली गई। अनुमानित रूप से इस कार्रवाई से लगभग 15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। यह पूरी कार्रवाई आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में एमवीआई तनसुख टाँक और रामकिशोर मीणा द्वारा अंजाम दी गई। क्षेत्र में नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु यह सख्त कदम उठाया गया।
Comment List