जेएलएफ जैसे आयोजनों से मिलता पर्यटनों को बढ़ावा : सचिन पायलट 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए क्लार्क्स आमेर पहुंचे

जेएलएफ जैसे आयोजनों से मिलता पर्यटनों को बढ़ावा : सचिन पायलट 

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए क्लार्क्स आमेर पहुंचे।

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए क्लार्क्स आमेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हर साल इस फेस्टिवल में आते हैं और इसे अपने लिए गर्व की बात मानते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जेएलएफ एक ऐसा मंच है, जहां विभिन्न विषयों पर खुलकर चर्चा होती है और विचारों का आदान-प्रदान किया जाता है। भले ही सभी की राय अलग हो, लेकिन बातचीत और विचार-विमर्श जरूरी है। सचिन पायलट ने कहा कि दुनियाभर में साहित्य उत्सव आयोजित किए जाते हैं, लेकिन यह गर्व की बात है कि जेएलएफ की शुरुआत जयपुर से हुई। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस आयोजन को और भव्य बनाया जाए, क्योंकि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और राज्य की समृद्ध कलाए संस्कृति और विरासत को संजोने में मदद मिलती है। उन्होंने इस आयोजन को रोजगार सृजन से भी जोड़ा और कहा कि ऐसे महोत्सवों से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलते हैं। पायलट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर महाकुंभ मेले में हुई अव्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए वीआईपी कल्चर पर सवाल उठाए।

महाकुंभ और व्यक्तिगत आस्था पर प्रतिक्रिया :

महाकुंभ मेले में भाग लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी धार्मिक आस्था होती है और इसे प्रदर्शित करने या इस पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में हर व्यक्ति को अपने धर्म और आस्था के पालन की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली
राज्य में होली का दो दिवसीय लोक पर्व गुरुवार से शुरू होगा, पहले दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा...
दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 
5 दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल का आयोजन, आरआईसी में होगी फेस्टिवल की शुरुआत
होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
होली का यह त्योहार डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने रंग पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
धुलण्डी के दिन मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं आशिंक बन्द, यात्रियों के लिए गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रहेगी रोक
बाजार में हथियार लेकर घूमते हुए युवक किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद