चयन बोर्ड ने परीक्षा के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, ट्रेन-बस की छत से यात्रा करने पर होगी कार्रवाई
प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए है
इस बड़ी पात्रता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए है।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 और 28 सिंतबर को होने वाली सीईटी (स्नातक स्तर) परीक्षा के लिए विशेष निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अनुसार यदि परीक्षर्थी रेल-बस की छत और पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा करता पाया गया तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर उसकी परीक्षा भी निरस्त की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा से ठीक 1 घंटे पहले एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे। सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में प्रदेश के करीब 13 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। इस बड़ी पात्रता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए है।
यह दी चेतावनी
परीक्षा केंद्र और यात्रा के दौरान अनुशासन रखने के निर्देश देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि रेल-बस की छत या पायदान पर बैठकर या खड़े होकर कोई भी अभ्यर्थी यात्रा करता पाया गया तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर परीक्षा भी निरस्त की जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घंटे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। परीक्षा शुरू होने से ठीक है 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। अभ्यर्थी प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र, फोटो आईडी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नीले रंग के पारदर्शी बॉल पेन के अलावा किसी भी सामग्री को परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे।
जयपुर के नाम में किया संशोधन
चयन बोर्ड ने जयपुर के तीन परीक्षा केन्द्र में संशोधन किया है, जिसमें महात्मा गांधी सरकारी स्कूल वाटीका की जगह पर राजकीय सी.सै. स्कूल वाटीका होगी। राजकीय सी.सै. स्कूल, शिवदासपुरा की जगह पर महात्मा गांधी सरकारी स्कूल शिवदासपुरा होगी और राजकीय सी.सै. स्कूल, बीलवा की जगह पर महात्मा गांधी सरकारी स्कूल बीलवा होगी।
Comment List