डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी देने वाले समेत छह गिरफ्तार

जेल में बंदी पर हुआ तीन लाख रुपए का कर्जा

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी देने वाले समेत छह गिरफ्तार

इनके अलावा सिम धारक जुनैद और जेल तक सिम पहुंचाने वाले बदमाश अशरफ को झोटवाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार डॉ. प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी देने वाले समेत छह लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। धमकी देने वाले बदमाश विक्रम सिंह, मोबाइल व सिम उपलब्ध कराने वाले शाहनिल शर्मा, शाहनिल को मोबाइल देने वाले मनीष परिहार, शाहनिल को सिम देने वाले वसीम सहित चार मुलज्मिों को पुलिस ने सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। इनके अलावा सिम धारक जुनैद और जेल तक सिम पहुंचाने वाले बदमाश अशरफ को झोटवाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसीपी गांधी नगर नारायण बाजिया के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया था। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह जयपुर से 26 मार्च, 2025 की रात करीब सवा सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर के 100 नंबर पर सेंट्रल जेल से कॉल आया कि आज रात उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को मरवा देंगे और मैं अनिल बोल रहा हूं। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। 

ऐसे दी धमकी और हुई गिरफ्तारी: 26 मार्च की रात को धमकी भरा फोन आने के बाद टीमों ने तुरंत सर्च शुरू किया। जेल सर्च के दौरान एक मोबाइल व सिम मुल्जिम बंदी शाहनिल के कब्जे से बरामद हुई। उससे पूछताछ के साथ ही है सीडीआर का विश्लेषण किया गया। इसके बाद सीएसटी व जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में 15 जगह दबिश दी गई। इसमें जुनैद और अशरफ  को भी दस्तयाब किया गया। यह सिम भी जुनैद के नाम से ही थी। जुनैद ने यह सिम शाहनिल तक किस माध्यम से पहुंचाई, इसकी जांच की जा रही है। 

जेल में किराए पर फोन, हर मिनट के 100 रुपए
पुलिस जांच में सामने आया कि शाहनिल ने जेल में ही किराए पर फोन देने का व्यवसाय चला रखा है। वार्ड नम्बर-9 में वह बंदियों से हर मिनट के 100 रुपए वसूलता है। शाहनिल और किन-किन बंदियों को मोबाइल बात करने के लिए देता था, इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान सामने आया कि बंदी विक्रम सिह ने शाहनिल से फोन लेकर 100 नम्बर पर कॉल कर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी दी। विक्रम सिंह पर इस जेल में तीन लाख रुपए का कर्जा होने के कारण वह दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था, इसलिए उसने धमकी दी।

कौनसा आरोपी कब से है जेल में
गिरफ्तार शाहनिल (27) नाहरी का नाका शास्त्री नगर का रहने वाला है और वह एनडीपीएस एक्ट में 16 अक्टूबर, 2023 से जयपुर सेन्ट्रल में में है। वसीम खान (34) जगन्नाथ पुरी 3 जनवरी, 2020 से, मनीष परिहार (38) सीबीएन कोटा 2 सितम्बर, 2020 से एनडीपीएस, विक्रम सिंह (26) बड़ोद सवाई माधोपुर हत्या के मामले में 15 सितम्बर, 2020 से केन्द्रीय कारागृह जयपुर में निरुद्ध है। इसी तरह जुनैद (14) निवासी मदीना कॉलोनी झोटवाड़ और मोहम्मद अशरफ (25) निवासी रघुनाथपुरी झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। 

Read More गीता बजाज महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एनईपी-2020 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, नई शिक्षा नीति नए अवसर पैदा करने में सहायक 

 

Read More डिप्टी सीएम को धमकी के बाद जयपुर जेल में सख्ती: जेल के अंदर जांच करने वाली आरएसी टीम को किया बाहर, मुख्य दरवाजे पर लगाया टेंट

Post Comment

Comment List