सड़क दुर्घटनाओं को रोकना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : बैरवा
एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस सेवाओं का एकीकरण
भारत पोर्टल पर सड़क सुरक्षा शैक्षणिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में प्रदेश को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जयपुर। परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और उनमें मानव जीवन की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के लिए साझा जिम्मेदारी से काम करें और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कदम उठाएं। बैरवा सचिवालय में आयोजित स्टेट रोड सेफ्टी कौंसिल की 21वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
परिवहन मंत्री ने बसों के फिटनेस और मरम्मत के काम को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। बस और ट्रक चालकों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और उनके उचित आराम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नवीनतम तकनीकों के इस्तेमाल कर सड़क निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाए। परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने बताया कि राजस्थान 10 वर्षीय सड़क सुरक्षा स्ट्रेटेजी एवं एक्शन प्लान लागू करने और सड़क सुरक्षा वेब पोर्टल लांच करने वाला देश का पहला राज्य है। इसके अलावा राज्य सरकार की एम्बुलेंस सेवा 108 और एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस सेवाओं का एकीकरण किया जा रहा है, जिससे चिकित्सा सहायता को त्वरित रूप से दुर्घटनास्थल तक पहुंचाया जा सके। माई भारत पोर्टल पर सड़क सुरक्षा शैक्षणिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में प्रदेश को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
Comment List