भीनमाल को जोड़ने वाली सड़क विवाद का मुद्दा सदन में उठा : समरजीत सिंह ने दागा सवाल, कहा- 3 विभागों के बीच में फंसी यह सड़क; मंत्री ने दिया जवाब...
जवाब देने के लिए आप बीच में ना बोले
मंत्री संजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी पोर्टल पर आवेदन करें, तो वन विभाग एनओसी जारी कर देगा। वन विभाग किसी निर्माण कार्य को रोकता नहीं है।
जयपुर। विधायक समरजीत सिंह ने विधानसभा में भीनमाल की विवादित सड़क का मामला सदन में उठाया। विधायक ने सदन में सवाल में उठाते हुए कहा कि आजादी के बाद से बागोड़ा सड़क चल रही है। भीनमाल को जोड़ने वाली सड़क है। यह सड़क 3 विभागों के बीच में फंस गई और 55 करोड़ रुपए राज्य सरकार स्वीकृत कर चुकी है।
मंत्री संजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी पोर्टल पर आवेदन करें, तो वन विभाग एनओसी जारी कर देगा। वन विभाग किसी निर्माण कार्य को रोकता नहीं है। आपके जो भी अधिकारी इस काम को देख रहे हैं, वह परिवेश पोर्टल पर इसे अपलोड करें, तो वन विभाग एनओसी जारी कर देगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सुझाव दिया कि कि कलक्टर स्तर पर बातचीत करें। दोनों विभागों को बुलाएं और इस मामले को सुलझाएं। इस बीच टीकाराम जूली के उठने पर मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मैं सक्षम हूं, जवाब देने के लिए आप बीच में ना बोले।
Comment List