पारा 8 डिग्री तक गिरा, सर्दी ने हाड़ कंपाए, आज भी रहेगा कोहरे, बादल छाने और शीतलहर का असर
सर्दी ने दिखाए अपने रंग बारिश, कोहरा, ओस और गलन
गढ़ चढ़ा कुहासा, जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित कई जिलों में बारिश
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अचानक मौसम बदला और बादल छाने के साथ ही दोपहर में पहले कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई फिर दोपहर दो बजे बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि करीब 20 मिनट तक चला। इसके बाद बूंदाबांदी के रूप में देर रात तक सिलसिला चलता रहा। प्रदेश के जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली सहित कई जिलों में बारिश हुई और तापमान में पांच से सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। पारे में गिरावट के चलते गलन और ठिठुरन का असर बढ़ गया और जयपुर सहित अधिकांश जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का अहसास हुआ। ये अहसास फिलहाल अगले तीन चार दिनों तक बना रहेगा। वहीं मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने गुरुवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में कोहरे, बादल छाने और शीतलहर का प्रकोप बना रहने की संभावना जताई है। अगले तीन चार दिन जयपुर सहित कई जिलों में शीतलहर चलने और ठिठुरन का असर बढ़ने के साथ ही दिन में भी तापमान में कमी आएगी जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा।
इन जिलों में गिरा सात डिग्री तक पारा
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश के कारण पारा पांच से सात डिग्री तक गिर गया। बुधवार को दिन का तापमान प्रदेश में सबसे कम धौलपुर में 13.9 डिग्री दर्ज किया गया। यहां मंगलवार के मुकाबले बुधवार को करीब आठ डिग्री तक पारा गिर गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान करीब छह डिग्री गिरावट के साथ 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं करौली में 14 डिग्री, अलवर में पांच डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 15 डिग्री, अजमेर में 16.9 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 4.2 डिग्री दर्ज किया गया।
चार दिन बाद फिर होगी बारिश : मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर सहित कई जिलों में अगले तीन चार दिन शीतलहर चलने और तापमान गिरने से सर्दी का असर और बढ़ेगा। इसके बाद एक छोटा पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिसके असर से 20 और 21 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र सहित भरतपुर, धौलपुर, अलवर सहित कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने की संभावना है।
स्कूली नौनिहालों को राहत, कक्षा 1 से 8 तक का आज अवकाश
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा
जिले में चल रही शीतलहर से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को राहत प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर ने गुरुवार का अवकाश घोषित किया है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को राहत प्रदान करने के लिए जिले के सभी सरकारी एवं गैर विद्यालय में गुरुवार को अवकाश रहेगा। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
Comment List