लूट और हत्या के लिए बूंदी से बुलाए बदमाश, सुनियोजित तरीके से की वारदात
महिला की हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार
हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को जयपुर शहर से गिरफ्तार किया गया।
जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में शाम को लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने घर में घुस कर एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले तीन मास्टर माईंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि हत्या में शामिल पांच आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें तीन आरोपी गोपाल शर्मा (45)सी ब्लॉक पुराना विद्याधर नगर, बजरंग लाल बैरवा (50) किशन बाग कच्ची बस्ती थाना शास्त्री नगर, और दीन मोहम्मद (47) मित्तल नगर मौहल्ला थाना कोतवाली जिला झुंझुनूं हाल सी ब्लॉक पुराना विद्याधर नगर के रहने वाले हैं। घटना का मास्टर माइंड समेत मुख्य आरोपी लक्की (23) मोडिपाडा बूंदी और शाहरुख अंसारी उर्फ पुलिस पुत्र (24)मोडिपाडा बूंदी को किराए पर बुलाए गए थे। अपराधियों को विशेष लूट और हत्या के उद्देश्य से जयपुर बुलाया गया था। सभी आरोपी मृतका के घर की रैकी कर लूट के इरादे से घर में घुसे और सबसे पहले उसको बंधक बना उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा ताकि वह मदद के लिए चिल्ला ना सके। इस दौरान महिला की दम घुटने से मौत हो गई । पुलिस टीम ने पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के माल के बारे में पूछताछ जारी है।
हत्या और लूट का मास्टर माइंड निकला मृतका की जेठानी का मुहं बोला भाई
आरोपी गोपाल शर्मा मृतका की जेठानी का मुंह बोला भाई है। तीनों मास्टर माइंड धंधे में लाखों रुपए के कर्ज में डूबे हुए थे। कर्जा मुक्त जीवन जीने के लिए योजना बना कर मृतका के मकान को टारगेट किया। मास्टर माइंड ने वारदात को खुद अंजाम नहीं देकर बूंदी के कोतवाली थाना इलाके के आपराधिक मामलों में लिप्त दो लोगों लक्की और शाहरुख अंसारी को बुलाकर रैकी करवाई गई और सही समय पाकर वारदात को अंजाम तक पहुंचाया ।
दो आरापी चोट ग्रस्त टोंक से पकड़ा
डीसीपी डोगरा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विद्याधर नगर थाना टीम के अलावा टोंक पुलिस की भी मदद ली गई। लक्की और शाहरुख अंसारी घटना को अंजाम देने के बाद बस से टोंक के लिए रवाना हुए। पुलिस को गुमराह करने के लिए रास्ते में रुक कर बस बदली । सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से और बस स्टाफ से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का सुराग लगा, जिस पर पुलिस ने डीएसटी टोंक की मदद से मेहंदवास में बस को रुकवाया। आरोपी पुलिस को देख भागने लगे जिससे दोनों चोटग्रस्त हो गए। हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को जयपुर शहर से गिरफ्तार किया गया।
Comment List