बस में तोड़-फोड़ और मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, परिचालक ने आरोपियों पर कैश लूटने का लगाया था आरोप
सवारी बैठाने को लेकर चालक-परिचालक से विवाद
झगड़े के बाद आरोपियों ने अपने परिचितों को फोन कर मारपीट-लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बस में तोडफोड़ कर चालक-परिचालक के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मारपीट की घटना सवारी बैठाने की बात को लेकर हुई थी, जिसमें परिचालक ने आरोपियों पर कैश लूटने का भी आरोप लगाया था। एसएचओ ट्रांसपोर्ट नगर अरुण चौधरी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण सिंह 28 निवासी गांव छोटी पट्टड्ढी बामनवास सवाईमाधोपुर, हनुमान साहू 25 निवासी छोटी पट्टड्ढी बामनवास सवाईमाधोपुर और गौरव शाहू 25 निवासी पुरोहित जी बावड़ी खानिया बंधा गोनेर रोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 17 फरवरी को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम विद्याधर नगर आगार बस के चालक प्रभुनारायण मीणा ने एफ आईआर दर्ज कराई।
रिपोर्ट में बताया कि वह सरकारी बस में सवारी लेकर कोटखावदा से जयपुर के लिए रवाना हुआ। आरोप था कि ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास करीब आधा दर्जन लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर चालक-परिचालक के साथ मारपीट कर कैश लूट लिया। आरोपियों का बैनाडा मोड़ बस्सी पर सवारी बैठाने को लेकर चालक-परिचालक से विवाद हुआ था। झगड़े के बाद आरोपियों ने अपने परिचितों को फोन कर मारपीट-लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

Comment List