व्यापारियों को तोहफा, दीपावली की सजावट के लिए मिलेगी रियायती दर पर बिजली
आमतौर पर अस्थाई कनेक्शनों में डेढ़ गुना टैरिफ लगती है
ऐसे में जयपुर व्यापार महासंघ ने सीएम से रियायत की मांग की थी और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही जयपुर डिस्कॉम ने भी आदेश जारी कर दिए।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यापारियों को दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है। दीपावली पर रियायती बिजली से इस बार भी बाजार रोशन होंगे। जो व्यापारी अस्थाई कनेक्शनों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 25 किलोवाट से अधिक के अस्थाई बिजली कनेक्शनों पर अघरेलू श्रेणी की सामान्य दर से भुगतान करना होगा। आमतौर पर अस्थाई कनेक्शनों में डेढ़ गुना टैरिफ लगती है।
ऐसे में जयपुर व्यापार महासंघ ने सीएम से रियायत की मांग की थी और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही जयपुर डिस्कॉम ने भी आदेश जारी कर दिए। ऐसे में व्यापारियों ने राहत की सांस ली है और जयपुर व्यापार महासंघ ने मुख्यमंत्री और डिस्कॉम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
Comment List