विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति, महाकुंभ भगदड़ में दिवंगत लोगों को भी दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि अर्पित की
सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में शुक्रवार को सदन ने विगत दिनों दिवंगत विशिष्टजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में शुक्रवार को सदन ने विगत दिनों दिवंगत विशिष्टजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को इस बिछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
प्रारम्भ में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एसएम कृष्णा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य, पूर्व सांसद नटवर सिंह, महेन्द्र सिंह मेवाड़, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया, विधायक जुबेर खान, अमृत लाल मीणा, पूर्व विधायक हरसहाय मीणा, सुन्दरलाल, गुरजन्ट सिंह, बनवारी लाल शर्मा,मोहन मेघवाल,सूर्यकान्ता व्यास, रेवती प्रसाद कोली, श्रीराम मीणा और रणमल सिंह के राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में दी गई सराहनीय सेवाओं का उल्लेख किया। सदन में 20 दिसम्बर 2024 को जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुई दुर्घटना तथा 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में दिवगंत हुए लोगों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
Comment List