जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत, आमेर किले में भव्य आतिथ्य
वेंस ने किले की स्थापत्य कला की प्रशंसा की और इसे अद्भुत बताया
संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने अपनी जयपुर यात्रा के दूसरे दिन आमेर किले का दौरा किया
जयपुर। संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने मंगलवार को आमेर किले का दौरा किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बुके भेंट कर उनके सुखद प्रवास की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी उपस्थित रहीं। आमेर किले में वेंस और उनके परिवार का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इतिहास की जानकारी दी। वेंस ने किले की स्थापत्य कला की प्रशंसा की और इसे अद्भुत बताया। वेंस अपनी धर्मपत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ सोमवार रात्रि जयपुर पहुंचे थे। उनके इस दौरे का उद्देश्य भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है। जयपुर में उनकी यात्रा का दूसरा दिन ऐतिहासिक स्थलों के दौरे और भारतीय संस्कृति के अनुभव के नाम रहा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने राजस्थान सरकार की मेहमाननवाजी की सराहना करते हुए इस यात्रा को यादगार बताया। उनकी यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों में नई ऊंचाईयों का प्रतीक मानी जा रही है।
शीश महल को देख मंत्रमुग्ध हुए उपराष्ट्रपति वेंस
उपराष्ट्रपति वेंस ने महल भ्रमण के दौरान दीवान ए आम, दीवान ए खास, गणेश पोल, शीश महल की खूबसूरती को निहारा।इससे पहले सूरज पोल से जलेब चोक पहुंचते ही दोनो हथिनियों पुष्पा और चंदा ने स्वागत किया, वहीं इसी कड़ी में राजस्थानी लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी और कालबेलिया नृत्य कर उपराष्ट्रपति वेंस का स्वागत किया। महल देखने के बाद करीब साढे 10 बजे रवाना हो गए। महल के इतिहास के बारें में जानकारी देने वाले दीपक वर्मा ने बताया कि महल भ्रमण के दौरान वेंस शीश महल की खूबसूरती देखकर अभिभूत नजर आए। उन्होने इसके बारे में जानकारी ली, इसके साथ ही महल परिसर के गणेश पोल सहित अन्य हिस्सों की जानकारी में भी रुची दिखाई।

Comment List