जासूसी का आरोपी विशाल यादव कोर्ट में पेश, यूडीसी पद पर था तैनात
जानकारियों से देश की सुरक्षा व्यवस्था को गहरा खतरा उत्पन्न हो सकता था
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार विशाल यादव को राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया।
जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार विशाल यादव को राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान इंटेलिजेंस की ओर से आरोपी के रिमांड की मांग करते हुए अदालत में आवेदन किया जाएगा, ताकि गहन पूछताछ के माध्यम से मामले में और साक्ष्य जुटाए जा सकें। राजस्थान इंटेलिजेंस के अनुसार विशाल यादव दिल्ली स्थित नौसेना भवन के डायरेक्ट्रेट ऑफ डॉकयार्ड में यूडीसी पद पर तैनात था। उस पर पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में रहकर नौसेना से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप है। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा करता था।
इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर अभियान के दौरान विशाल यादव ने नौसेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां, रक्षा क्षेत्र से संबंधित अन्य गोपनीय दस्तावेज़ और सूचनाएं भी उस महिला हैंडलर को मुहैया कराई थीं। इन जानकारियों से देश की सुरक्षा व्यवस्था को गहरा खतरा उत्पन्न हो सकता था।
राजस्थान इंटेलिजेंस आरोपी के अन्य साथियों व संपर्क सूत्रों के बारे में गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा सके। इंटेलिजेंस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। कोर्ट में पेशी के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके। इस मामले में जांच अभी जारी है।

Comment List