दृष्टिबाधित पर्यटकों ने स्पर्श से महसूस की आमेर महल की शान, 13 राज्यों से आए 300 सैलानियों ने जानी राजस्थान की गौरवशाली धरोहर
यह भ्रमण एक अनुभव आधारित यात्रा रहा
दृष्टिबाधित पर्यटकों के लिए यह भ्रमण एक अनुभव आधारित यात्रा रहा, जहां उन्होंने राजस्थान की गौरवशाली विरासत को केवल सुना ही नहीं, बल्कि महसूस भी किया।
जयपुर। पर्यटन सीजन और शीतकालीन छुट्टियों के चलते विश्व प्रसिद्ध आमेर महल इन दिनों सैलानियों से गुलजार है। देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ऐतिहासिक आमेर किला, महल और संग्रहालय देखने पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को आमेर महल में एक विशेष और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब देश के 13 राज्यों से आए 300 दृष्टिबाधित पर्यटकों ने आमेर महल का भ्रमण किया। दृष्टिबाधित पर्यटकों के लिए यह भ्रमण एक अनुभव आधारित यात्रा रहा, जहां उन्होंने राजस्थान की गौरवशाली विरासत को केवल सुना ही नहीं, बल्कि महसूस भी किया।
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के महल का भ्रमण कर सकें। भ्रमण के दौरान आमेर महल के वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने पर्यटकों को महल के इतिहास स्थापत्य कला और राजसी परंपराओं की विस्तृत जानकारी दी। पर्यटकों ने आमेर महल के प्रांगण, दीवारों और स्थापत्य की बनावट को स्पर्श के माध्यम से समझा और इसके ऐतिहासिक महत्व को विवरणों के जरिए जाना। यह अनुभव उनके लिए अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा। अजमेर से आए पर्यटक संदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आमेर महल जैसी विश्व धरोहर को इस रूप में महसूस करना उनके जीवन के सबसे यादगार अनुभवों में से एक है।

Comment List