जल जीवन मिशन घोटाला : महेश जोशी की आंखों में कटी रात, ईडी ने 4 दिन की रिमांड पर लिया
मेडिकल परीक्षण कराया गया
जल जीवन मिशन में कथित 900 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया।
जयपुर। जल जीवन मिशन में कथित 900 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद जोशी की रात नींद में नहीं, बल्कि आंखों-आंखों में ही बीत गई। शुक्रवार सुबह उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई।
ईडी ने महेश जोशी को पहले ही समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। हालांकि गुरुवार को वह खुद पेश हुए, जहां ईडी अधिकारियों ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान जोशी से जल जीवन मिशन के तहत टेंडर प्रक्रिया, फंड वितरण, कार्य की गुणवत्ता और संभावित भ्रष्टाचार को लेकर कई सवाल किए गए। ईडी को संदेह है कि योजना में ठेके देने और भुगतान की प्रक्रिया में बड़े स्तर पर अनियमितताएं हुई हैं, जिनमें कई अधिकारी और ठेकेदार भी शामिल हैं।
महेश जोशी का नाम इस घोटाले में सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। जल जीवन मिशन के तहत राज्यभर में ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने की योजना चलाई जा रही है, लेकिन अब यह योजना घोटाले के आरोपों के कारण सवालों के घेरे में आ गई है। ईडी की जांच लगातार जारी है और जल्द ही अन्य लोगों से भी पूछताछ हो सकती है।

Comment List