युवा अपने को और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें : राज्यवर्धन

खेल मंत्री ने 71 प्रतिभागियों के दल को किया दिल्ली रवाना

युवा अपने को और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें : राज्यवर्धन

यह दल 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।

जयपुर। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हम सभी को अपने आप को और बेहतर बनाने की कोशिश हमेशा जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अपने पर पूरा भरोसा रखें। वे अपने ज्ञान से हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं। कर्नल राठौड़ एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तहत दिल्ली जा रहे युवाओं के दल से संवाद कर रहे थे। यह दल 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।

राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने 71 प्रतिभागी
राजस्थान के दल में कुल 71 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनका चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर किया गया है। ये युवा राष्ट्रीय स्तर पर लोक नृत्य, लोक गायन, कविता पाठ, कहानी लेखन, भाषण और चित्रकला आदि कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। खेलमंत्री ने इस दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए दीं शुभकामनाएं
खेलमंत्री ने इन युवाओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के एम्बेसडर्स की भूमिका में होंगे। आपके प्रदर्शन और व्यवहार के जरिए लोग राजस्थान का आंकलन करेंगे। साथ ही आपके प्रदर्शन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आपको पूरी क्षमता से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना है। हार या जीत मायने नहीं रखती, लेकिन जो भी हमने सीखा है उसका श्रेष्ठ प्रदर्शन होना चाहिए। 

भारत एक्वा बोट का प्रदर्शन देखा
कार्यक्रम के पश्चात खेलमंत्री ने बनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा तैयार की ऑटोनोमस वाटर सरफेस क्लीनिंग बोट (भारत एक्वा बोट) का प्रदर्शन देखा। छात्राओं ने बताया कि यह बोट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से नदियों आदि के जल की सफाई में कारगर साबित होगी। कर्नल राठौड़ ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की।

Read More जैन सोशल ग्रुप चुनाव : पीयूष सोनी अध्यक्ष, हेमन्त बड़जात्या बने सचिव

Post Comment

Comment List

Latest News

मुकुंदरा की सफारी में आए केवल 250 पर्यटक, रामगढ़ भर रही उड़ान मुकुंदरा की सफारी में आए केवल 250 पर्यटक, रामगढ़ भर रही उड़ान
एक साल में मुकुंदरा में 250 पर्यटक, रामगढ़ में 3 माह में ही 900 ने की सफारी।
फिल्म देवा का गाना भसड़ मचा का टीजर रिलीज, जोश में नजर आ रहे है शाहिद कपूर 
यूनिवर्सिटी ने दर्जनों विद्यार्थियों को थमाई बैक, गोल्ड मेडलिस्ट रही छात्रा को भी मिली बैक
समलैंगिक विवाह : सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज, समीक्षा करने से किया इनकार 
बिहार की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति ने किया राजस्थान विधानसभा का अवलोकन
पुतिन के साथ जल्द हो सकती है मुलाकात, बैठक के लिए बनाई जा रही है योजना : ट्रम्प
शेखावाटी को यमुना का पानी दिलाने के फैसले पर सरकार का आभार, सालों से था इंतजार : महरिया