150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रिंग में फंसाकर बच्चे को रेस्क्यू करने का प्रयास
2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया
बच्चा बोरवेल को ढकने के लिए रखे पत्थर के साथ नीचे गिर गया और 30 फीट गहराई में जाकर अटक गया।
झालावाड़। झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र में दोपहर करीब डेढ़ बजे खेत पर खेलते समय पांच साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। बच्चा 30 फीट गहराई पर फंसा है। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा लेकिन बच्चे को नहीं निकाला जा सका। पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। झालावाड़ से पहुंची एसडीआएफ की टीम रिंग में फंसाकर बच्चे को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। कोटा से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। यहीं नहीं बोरवेल से 70 से 80 फीट की दूरी पर 5 जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है। इससे पहले बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को निकालने के प्रयास किए गए।
2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया था। डग थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पांच साल का प्रहलाद पुत्र कालूलाल निवासी पाडला गांव माता-पिता के साथ खेत पर गया था। माता-पिता खेत में काम करने में व्यस्त थे। प्रहलाद बोरवेल के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बोरवेल में गिर गया। बच्चा बोरवेल को ढकने के लिए रखे पत्थर के साथ नीचे गिर गया और 30 फीट गहराई में जाकर अटक गया। हादसे की सूचना पर कलक्टर अजय सिंह राठौर, एसपी ऋचा तोमर आदि लवाजमा मौके पर मौजूद रहा।
Comment List