तृतीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए शीघ्र रास्ता निकलने की उम्मीद :  25 हजार शिक्षकों की होगी पदोन्नति, दिलावर ने कहा- हम एक साल में 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करने में रहेंगे सफल

शिक्षकों के लगभग सभी रिक्त पद भर जायेंगे

तृतीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए शीघ्र रास्ता निकलने की उम्मीद :  25 हजार शिक्षकों की होगी पदोन्नति, दिलावर ने कहा- हम एक साल में 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करने में रहेंगे सफल

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि प्रदेश में तृतीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए आगामी दस-पन्द्रह दिन में कोई रास्ता निकलने की उम्मीद हैं

नागौर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि प्रदेश में तृतीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए आगामी दस-पन्द्रह दिन में कोई रास्ता निकलने की उम्मीद हैं और इससे करीब 25 हजार शिक्षकों की पदोन्नति हो सकेगी और हम इस तरह एक साल में 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय  पांच साल में शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई और इससे कोई रिक्त पद नहीं भरा, जिससे शिक्षकों की कमी रही। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने चाहा कि सभी प्रकार डीपीसी होनी चाहिए और जो पात्रता रखता हैं उनका प्रमोशन करना चाहिए। 

हमने अभियान चलाकर 25 हजार शिक्षकों का प्रमोशन कर दिया हैं और तृतीय श्रेणी शिक्षकों का द्वितीय श्रेणी के लिए प्रमोशन अभी बाकी है, अदालत में कुछ मामला हैं हम अदालत में भी अपनी बात अच्छी तरह रख रहे हैं और शायद 10-15 दिन में कोई रास्ता निकल आयेगा। इससे करीब 25 हजार प्रमोशन होंगे और इस तरह एक साल में 50 हजार शिक्षकों के प्रमोशन करने में हम सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शिक्षकों के भर्ती निकालकर 12 हजार शिक्षकों के पद भरे हैं और मुख्यमंत्री की चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी की घोषणा के तहत भी शिक्षकों की भर्ती होगी और इसके बाद शिक्षकों के लगभग सभी रिक्त पद भर जायेंगे।    

उन्होंने कहा कि जो अध्यापक अच्छी पढ़ाई नहीं करा पा रहे हैं उनके खिलाफ उनका अन्य जगह स्थानांतरण आदि की कार्यवाही किये जाने का कहने के बाद शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को अच्छा पढ़ा रहें हैं और शायद अब यह नौबत नहीं आयेगी कि अध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार के नियम के अनुसार जो विद्यार्थी 80 में से 13 अंक लाने वाला पास हो जायेगा (20 अंक स्कूल की तरफ से मिलाने पर) लेकिन अब हमने यह कर दिया कि इतने अंक लाने पर बच्चा तो पास हो जायेगा लेकिन बच्चे के 80 में से 40 अंक नहीं आने पर अध्यापक फेल हो जायेगा। दिलावर ने कहा कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उन्हें अन्य जगह स्थानांतरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद विद्यालयों में शिक्षक अच्छा पढ़ा रहे हैं और शायद अब नौबत नहीं आयेगी कि अध्यापक के खिलाफ एक्शन लेना पड़े। 

जिन विद्यार्थियों के बोर्ड की परीक्षा में उनके अनुमान से अंक कम आने पर परीक्षा में आये अंकों की  रि-टोटलिंग की व्यवस्था हैं और इसके तहत कई बार नम्बर बढ़ भी जाते हैं लेकिन बच्चे के मन रहता हैं कि उसकी मेहनत के मुताबिक नम्बर नहीं मिले तो अब वे रिचैङ्क्षकग भी करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि रिचैकिंग की व्यवस्था गणित विषय से पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरु कर रहे हैं और इसके अच्छे परिणाम आने पर शेष सभी विषयों में इसे लागू किया जायेगा। 

Read More जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण पर कल दिल्ली में मंथन, पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड से सेकंड फेज की डीपीआर को मंजूरी मिलने के आसार

 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

Read More कांग्रेस की दिल्ली महारैली तैयारी पर जयपुर में रणनीतिक बैठक : नहीं हो पाएंगे गहलोत शामिल, सोशल मीडिया के माध्यम से खराब स्वास्थ्य की दी जानकारी

 

 

Tags: teachers  

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई