नेत्रदानी परिवार सम्मेलन समारोह में बागड़े ने किया संबोधन, कहा- नेत्रदान महादान, इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जाए
बागड़े ने नेत्रदान से जुड़े परिवारों का अभिनंदन किया
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा है कि नेत्रदान महादान है, इसके लिए अधिकाधिक लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा है कि नेत्रदान महादान है, इसके लिए अधिकाधिक लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए। बागड़े ने 'आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान द्वारा आयोजित 'नेत्रदानी परिवार सम्मेलन समारोह में संबोधन किया। उन्होंने कहा कि देश में करीब सवा करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं। अंधता निवारण में नेत्रदान की संस्कृति विकसित करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर बागड़े ने नेत्रदान से जुड़े परिवारों का अभिनंदन और स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि मृत्यु से पूर्व नेत्रदान का संकल्प करके यदि व्यक्ति अपनी आँखें दान कर जाएं तो देश के सभी नेत्रहीन लोगों को एक ही वर्ष में आँखें मिल जाएंगी। जो नेत्रदान करता है, वह साधु होता है। मनुष्य वही है जो मनुष्य के काम आए। बागड़े ने इससे पहले 'आई सोसायटी के वार्षिक प्रतिवेदन का भी लोकार्पण किया। समारोह में 'आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. शर्मा ने नेत्रदान जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों और सोसायटी की पहल से नेत्रदान क्षेत्र में की गई विशिष्ट उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। एसएमएस के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक माहेश्वरी ने नेत्रदान से जुड़ी चिकित्सकीय भ्रांतियों के बारे में जानकारी देते हुए इसके लिए आगे आकर पहल करने पर जोर दिया।
Comment List