बिहार में 51 हजार शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र : नीतीश कुमार ने कहा- बेहतर शिक्षा के लिए उठाए कई कदम
94 हजार 833 शिक्षकों की बहाली की गई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित 51 हजार 389 शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित 51 हजार 389 शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। कुमार ने यहां गांधी मैदान में नवनियुक्त 51389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिन नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जबकि शेष लोगों को जिलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम लोगों को यहां काम करने का मौका मिला तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई। वर्ष 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नये शिक्षकों की बहाली की गई। पहले चरण में एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की तथा द्वितीय चरण में 94 हजार 833 शिक्षकों की बहाली की गई है। दोनों चरणों के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पहले ही प्रदान किया जा चुका है।
Comment List