सदन में गतिरोध जारी : नहीं बन सकी सहमति, विपक्ष की घेराबंदी के साथ चल रही सदन की कार्रवाई
नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से 30 घंटे स्थगित करने का आग्रह किया
विधानसभा में पिछले दिनों से चल रहा गतिरोध सोमवार को भी समाप्त नहीं हो सका, शून्यकाल में गतिरोध समाप्त करने के प्रयास किए गए
जयपुर। विधानसभा में पिछले दिनों से चल रहा गतिरोध सोमवार को भी समाप्त नहीं हो सका। शून्यकाल में गतिरोध समाप्त करने के प्रयास किए गए, लेकिन पहले माफी कौन मांगे... इसे लेकर पक्ष- विपक्ष के अड़ियल रवैया के चलते सहमति नहीं बन सकी। अब सदन में विपक्ष की सुरक्षाकर्मियों द्वारा घेराबंदी के बीच सदन की कार्यवाही जारी है।
हुआ यूं कि शून्यकाल के बाद 3 बजकर 48 मिनट पर सदन शुरू हुआ तो विपक्ष वेल में आ गया और नारेबाजी करने लगा। स्पीकर ने व्यवस्था देते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की व्यवस्था दी हुई है कि कोई सदस्य डेस्क पर आए तो उसका स्वत ही निलंबन माना जाएगा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से 30 घंटे स्थगित करने का आग्रह किया, लेकिन स्पीकर ने अनसुना कर दिया और बजट पर बहस शुरू करवा दी।
Comment List