मूंगफली खरीद को लेकर अशोक गहलोत के बयान पर गौतम दक का पलटवार, कहा- गहलोत पहले अपने कार्यकाल में हुई कम खरीद की करे चिन्ता 

गहलोतराज के चार सालों से दोगुनी मूंगफली की एक साल में हो चुकी खरीद

मूंगफली खरीद को लेकर अशोक गहलोत के बयान पर गौतम दक का पलटवार, कहा- गहलोत पहले अपने कार्यकाल में हुई कम खरीद की करे चिन्ता 

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है

जयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है। दक ने कहा कि गहलोत ने किसानों के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता और मूंगफली किसानों को नुकसान के बारे में जो बयान दिया है वह पूरी तरह झूठा और निराधार है। उन्होंने कहा कि गहलोत को पहले अपनी सरकार के कार्यकाल में हुई कम खरीद की चिन्ता करनी चाहिए। 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 में प्रदेश में अब तक लगभग 3.72 लाख मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है, जो की सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं और यह गत पांच वर्षों में सर्वाधिक मूंगफली की खरीद है। उन्होंने बताया कि मूंगफली खरीद के लिए 1.33 लाख से अधिक किसानों से पंजीकरण करवाया था, जिनमें से अब तक 1 लाख से अधिक किसानों से खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 2527 करोड़ की मूंगफली खरीद की गई है और लगभग 1535 करोड़ का किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है। 

दक ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में खरीद के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 में 31,720 किसानों से 389.43 करोड़ राशि की महज 73 हजार मीट्रिक टन मूंगफली खरीदी गई थी। जबकि, वर्ष 2021-22 में 23,562 किसानों से 295 करोड़ राशि की महज 53 हजार मीट्रिक टन मूंगफली खरीदी गई। इसी प्रकार, वर्ष 2022-23 में केवल 571 किसानों से 5.92 करोड़ रुपये की 1012 मीट्रिक टन मूंगफली खरीद की गई थी। वहीं, वर्ष 2023-24 में भी 19,272 किसानों से 296.23 करोड़ की महज 46 हजार मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हुई थी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में चार वर्षों में जितनी मूंगफली की खरीद की गई उससे दोगुनी से ज्यादा मूंगफली की खरीद वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक वर्ष में ही कर ली गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए तैयार करवा रहा मोबइल ऐप, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को बनाया जाएगा विरासत म्यूजियम पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए तैयार करवा रहा मोबइल ऐप, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को बनाया जाएगा विरासत म्यूजियम
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए मोबइल ऐप तैयार करवा रहा...
केबिनेट सबकमेटी रिपोर्ट आधार पर तय होगा इंग्लिश मीडियम स्कूलों का भविष्य, राज्य सरकार द्वारा मंत्रिमंडलीय उपसमिति का किया गया गठन 
अभिनेता अक्षय कुमार त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कटरीना पहुंची चिदानंद के आश्रम
मानसरोवर थाना इलाके में पकड़ा सट्टेबाजी का कारोबार : 2 आरोपी गिरफ्तार, भारतीय एवं विदेशी मुद्रा, 4 लग्जरी गाड़ियां और 10 मोबाइल सहित यूनाइटेड अरब अमीरात के रेजिडेंट कार्ड जब्त  
प्रदेश की 247 मंडियों में हड़ताल : राजधानी कृषि उपज मंडी कूकर खेड़ा में पसरा सन्नाटा, तेल मिल, आटा मिल, दाल मिल तथा मसाला उद्योग में कामकाज ठप
जयपुर से प्रयागराज और मुंबई की फ्लाइट्स बंद, मुंबई के लिए अब केवल 9 फ्लाइट ही उपलब्ध रहेंगी
सदन में गतिरोध जारी : नहीं बन सकी सहमति, विपक्ष की घेराबंदी के साथ चल रही सदन की कार्रवाई