मैं रावतभाटा के लिए नया नहीं, मैंने इसे साइकिल से देखा है : भजनलाल शर्मा
रावतभाटा में राम जल सेतु परियोजना का किया निरीक्षण
यह राजस्थान का कश्मीर है, और हमारा उद्देश्य बारिश के पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है।
बेगूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शाम को बेगूं विधानसभा क्षेत्र के रावतभाटा में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी रामजल सेतु परियोजना के तहत श्रीपुरा में बनने वाले ब्राह्मणी बैराज और सेटल डेम बैरज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जल संसाधनों के समुचित उपयोग और विकास की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की। मुख्यमंत्री शाम 4.24 बजे हेलीकॉप्टर से रावतभाटा पहुंचे, जहां उन्होंने ब्राह्मणी बांध से जोड़ने वाली केनाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और पानी के अधिकतम उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे इरेक्टर गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें ब्राह्मणी बांध और राणा प्रताप सागर बांध की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं रावतभाटा के लिए नया नहीं हूं, मैं काफी समय तक यहां रहा हूं और मैंने रावतभाटा को एक छोटी साइकिल से देखा है। यह राजस्थान का कश्मीर है, और हमारा उद्देश्य बारिश के पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है।
रावतभाटा के कनेक्टिविटी और विकास पर फोकस
रावतभाटा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि रावतभाटा की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए ठोस योजना बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी गहन विचार किया जाएगा, जिससे विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ के साथ हेलीकॉप्टर से 25-30 मिनिट तक हवाई निरीक्षण कर बेगूं विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजर रही ब्राह्मणी नदी का निरीक्षण किया और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया।
Comment List