अभिनेता अक्षय कुमार त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कटरीना पहुंची चिदानंद के आश्रम

अंबानी और अदानी समेत बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे

अभिनेता अक्षय कुमार त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कटरीना पहुंची चिदानंद के आश्रम

बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई

महाकुम्भ नगर। बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की ,वहीं एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंच कर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की। संगम स्नान करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने खूब आनंद लिया। इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई। 2019 के कुम्भ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है। अंबानी और अदानी समेत बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं, जिससे महाकुम्भ की भव्यता और बढ़ गई है। उन्होंने पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ही यह आयोजन इतना सफल हो पाया है।

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कटरीना कैफ ने भी महाकुम्भ में आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जब बॉलीवुड जैसी लोकप्रिय इंडस्ट्री के सितारे महाकुम्भ में आते हैं, तो यह युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोडऩे का कार्य करता है। यह संदेश देता है कि आध्यात्मिकता केवल साधु-संतों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग हो सकती है।

साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि युवा पीढ़ी को यह समझना चाहिए कि अध्यात्म सिर्फ बुजुर्गों या साधु-संतों के लिए नहीं है। जब कटरीना कैफ जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियां महाकभ में आती हैं, तो यह हमारे युवाओं को अपनी संस्कृति और जड़ों से जुडऩे की प्रेरणा देता है।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुम्भ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया। संगम में स्नान के बाद सोनाली बेंद्रे ने कहा कि महाकुम्भ में आकर उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को और करीब से महसूस किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए तैयार करवा रहा मोबइल ऐप, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को बनाया जाएगा विरासत म्यूजियम पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए तैयार करवा रहा मोबइल ऐप, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को बनाया जाएगा विरासत म्यूजियम
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए मोबइल ऐप तैयार करवा रहा...
केबिनेट सबकमेटी रिपोर्ट आधार पर तय होगा इंग्लिश मीडियम स्कूलों का भविष्य, राज्य सरकार द्वारा मंत्रिमंडलीय उपसमिति का किया गया गठन 
अभिनेता अक्षय कुमार त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कटरीना पहुंची चिदानंद के आश्रम
मानसरोवर थाना इलाके में पकड़ा सट्टेबाजी का कारोबार : 2 आरोपी गिरफ्तार, भारतीय एवं विदेशी मुद्रा, 4 लग्जरी गाड़ियां और 10 मोबाइल सहित यूनाइटेड अरब अमीरात के रेजिडेंट कार्ड जब्त  
प्रदेश की 247 मंडियों में हड़ताल : राजधानी कृषि उपज मंडी कूकर खेड़ा में पसरा सन्नाटा, तेल मिल, आटा मिल, दाल मिल तथा मसाला उद्योग में कामकाज ठप
जयपुर से प्रयागराज और मुंबई की फ्लाइट्स बंद, मुंबई के लिए अब केवल 9 फ्लाइट ही उपलब्ध रहेंगी
सदन में गतिरोध जारी : नहीं बन सकी सहमति, विपक्ष की घेराबंदी के साथ चल रही सदन की कार्रवाई