निर्माण कार्य लाल बस्ते में फंसा, मरम्मत मांग रही बूढ़ी सड़कें

चंवली मार्ग से हिम्मतगढ़ धरोनिया 20 किलोमीटर तक 5 साल से सीसी रोड पर काम अधूरा

निर्माण कार्य लाल बस्ते में फंसा, मरम्मत मांग रही बूढ़ी सड़कें

ठेकेदार द्वारा कोई संकेत चिन्ह नहीं लगाने कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

रायपुर। रायपुर में चंवली, कोटो, इंदौर, मार्ग से हिम्मतगढ़ धरोनिया 20 किलोमीटर तक 5 साल से बन रहे एमडीआर श्रेणी के सीसी रोड पर काम अधूरा पड़ा है। जिसके चलते अधूरे सड़कों पर निर्माण कार्य सूचना बोर्ड नहीं लगाने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। बारिश के दिनों में हिम्मतगढ़ डैम पर जाने वाले पर्यटकों को भी इस रोड का फायदा नहीं मिला है। तेलियाखेड़ी गांव के सभी बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भरा होने के कारण वहां चालक परेशान हो रहे हैं। सड़क बन जाती तो चंवली से पिड़ावा जाने के लिए वाहन चालकों को मध्यप्रदेश सोयत होकर नहीं जाना पड़ता। जिसके कारण उनको अतिरिक्त 6 किलोमीटर ज्यादा जाना पड़ता है। चंवली से धरोनीया तक 15 गांव के ग्रामीणों को पिडावा व झालावाड जाने के लिए एमएमडीआर सड़क निर्माण प्रारंभ हुई थी तो ग्रामीणों में खुशी झलक रही थी, लेकिन 5 साल बाद भी इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा रहने से एमडीआर सड़क का लाभ जनता को नहीं मिला है। एमडीआर श्रेणी के सीसी रोड का वाहन चालकों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। 

रायपुर से पिडावा जाने वाले वाहन चालकों को एमडीआर सड़क का लाभ गत भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र की जनता को एमएमडीआर सड़क सौगात दी थी, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही व अधिकारियों की उदासीनता के चलते ठेकेदार ने कई जगह पुलों का निर्माण अधूरा छोड़ रखा है। तेलियाखेड़ी, हिम्मतगढ़, धरोनिया, बानोर गांव के समीप बन रही पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, तो क ई जगह सीसी रोड के पास पटरी नहीं बनाने के कारण रात्रि में वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ठेकेदार द्वारा कोई संकेत चिन्ह नहीं लगाने कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कोटा इंदौर हाइवे से चंवली रोड पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। 2018 मे संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसकी नवंबर 2019 मे 38 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा होना था। कछुआ चाल से चलते हुए ठेकेदार द्वारा पुलिया सीसी रोड का काम भी बीच में अधूरा पड़ा है। पुलिया का निर्माण अधुरा होने कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

6 साल में भी ठेकेदार द्वारा रोड का कार्य सही ढंग से नहीं किया है, इसकी जांच करवानी चाहिए। 
- माधुलाल निवासी हिम्मतगढ 

ठेकेदार ने कई जगह सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ रखा है खेतों पर आने जाने के रास्ते बंद हो चुके हैं। 
- घनश्याम डांगी निवासी आसोदिया

Read More शकूरबस्ती-जैसलमेर रेलसेवा में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे, एक थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी की बढोतरी

ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माणमें कई खामियां छोड़ रखी हैं लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के ध्यान नहीं देने से इस सड़क का लाभ क्षेत्र वासियों को नहीं मिला है। 
- महेश मेहर निवासी खेजरपुर

Read More प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

इनका कहना है 
5 साल में भी ठेकेदार ने एमडीआर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। जिससे वाहन चालकों को पिड़ावा जाने के लिए इस सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रात को अधूरे पड़े सीसी रोड पर कोई चिन्ह नहीं लगाने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।
- रामकरण दांगी, पूर्व प्रधान  

Read More महिला स्टाफ से दुर्व्यवहार : ग्रामीणों का स्कूल पर प्रदर्शन, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

ठेकेदार ने काम बंद कर रखा है, इसको लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। 
- ऋषिकेश मीणा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी  

Post Comment

Comment List

Latest News

राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भारतीय आदिवासी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बाप...
मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला