निर्माण कार्य लाल बस्ते में फंसा, मरम्मत मांग रही बूढ़ी सड़कें

चंवली मार्ग से हिम्मतगढ़ धरोनिया 20 किलोमीटर तक 5 साल से सीसी रोड पर काम अधूरा

निर्माण कार्य लाल बस्ते में फंसा, मरम्मत मांग रही बूढ़ी सड़कें

ठेकेदार द्वारा कोई संकेत चिन्ह नहीं लगाने कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

रायपुर। रायपुर में चंवली, कोटो, इंदौर, मार्ग से हिम्मतगढ़ धरोनिया 20 किलोमीटर तक 5 साल से बन रहे एमडीआर श्रेणी के सीसी रोड पर काम अधूरा पड़ा है। जिसके चलते अधूरे सड़कों पर निर्माण कार्य सूचना बोर्ड नहीं लगाने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। बारिश के दिनों में हिम्मतगढ़ डैम पर जाने वाले पर्यटकों को भी इस रोड का फायदा नहीं मिला है। तेलियाखेड़ी गांव के सभी बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भरा होने के कारण वहां चालक परेशान हो रहे हैं। सड़क बन जाती तो चंवली से पिड़ावा जाने के लिए वाहन चालकों को मध्यप्रदेश सोयत होकर नहीं जाना पड़ता। जिसके कारण उनको अतिरिक्त 6 किलोमीटर ज्यादा जाना पड़ता है। चंवली से धरोनीया तक 15 गांव के ग्रामीणों को पिडावा व झालावाड जाने के लिए एमएमडीआर सड़क निर्माण प्रारंभ हुई थी तो ग्रामीणों में खुशी झलक रही थी, लेकिन 5 साल बाद भी इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा रहने से एमडीआर सड़क का लाभ जनता को नहीं मिला है। एमडीआर श्रेणी के सीसी रोड का वाहन चालकों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। 

रायपुर से पिडावा जाने वाले वाहन चालकों को एमडीआर सड़क का लाभ गत भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र की जनता को एमएमडीआर सड़क सौगात दी थी, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही व अधिकारियों की उदासीनता के चलते ठेकेदार ने कई जगह पुलों का निर्माण अधूरा छोड़ रखा है। तेलियाखेड़ी, हिम्मतगढ़, धरोनिया, बानोर गांव के समीप बन रही पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, तो क ई जगह सीसी रोड के पास पटरी नहीं बनाने के कारण रात्रि में वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ठेकेदार द्वारा कोई संकेत चिन्ह नहीं लगाने कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कोटा इंदौर हाइवे से चंवली रोड पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। 2018 मे संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसकी नवंबर 2019 मे 38 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा होना था। कछुआ चाल से चलते हुए ठेकेदार द्वारा पुलिया सीसी रोड का काम भी बीच में अधूरा पड़ा है। पुलिया का निर्माण अधुरा होने कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

6 साल में भी ठेकेदार द्वारा रोड का कार्य सही ढंग से नहीं किया है, इसकी जांच करवानी चाहिए। 
- माधुलाल निवासी हिम्मतगढ 

ठेकेदार ने कई जगह सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ रखा है खेतों पर आने जाने के रास्ते बंद हो चुके हैं। 
- घनश्याम डांगी निवासी आसोदिया

Read More राजनीतिक दलों के साथ अधिक सहयोग और पारदर्शिता से काम करें डीईओ, नवीन महाजन ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माणमें कई खामियां छोड़ रखी हैं लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के ध्यान नहीं देने से इस सड़क का लाभ क्षेत्र वासियों को नहीं मिला है। 
- महेश मेहर निवासी खेजरपुर

Read More 40 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा : अवैध मादक पदार्थ तस्करी व आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से था वांछित, नीमच, मंदसौर, इंदौर में काट रहा था फरारी 

इनका कहना है 
5 साल में भी ठेकेदार ने एमडीआर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। जिससे वाहन चालकों को पिड़ावा जाने के लिए इस सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रात को अधूरे पड़े सीसी रोड पर कोई चिन्ह नहीं लगाने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।
- रामकरण दांगी, पूर्व प्रधान  

Read More होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

ठेकेदार ने काम बंद कर रखा है, इसको लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। 
- ऋषिकेश मीणा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी  

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर