असर खबर का - ग्रामीणों को गंदगी व कीचड़ से मिली राहत
बदबू से सांस लेना हो रहा था दुश्वार
इस मामले में दैनिक नवज्योति ने खबर प्रकाशित की थी।
उन्हैल। छोटी सुनेल ग्राम पंचायत उन्हेल में पूरे गांव में जगह -जगह कचरे के ढेर जमा हो गए थे। बदबू आने से ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कचरे के ढेर से आसपास रहने वाले लोगों के साथ बच्चों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था बदबू से सांस लेना दुश्वार हो रहा था, मंदिर जाते जाते समय गंदी नालियां के कीचड़ को रौंदकर जाना पड़ रहा था। नालियों का कचरा भी रोड पर पड़ा हुआ था। इसके कारण कचरे में सड़न और बदबू आ रही थी। जिससे मच्छर जनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्राम पंचायत के कचरे के डिब्बे भी करीब 20 दिन से भरा रहे थे।
इस मामले में गत दिनों दैनिक नवज्योति टीम ने खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें खबर का असर हुआ। अब कचरे के ढेर साफ कर दिए गए है और नालियां का कचरा भी साफ कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के कचरे के डिब्बे भी खाली कर दिए गए। गंदगी की समस्या का निराकरण होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Comment List