लापरवाही: पिपलाद बांध प्रदूषण का शिकार

गंदे नाले, फैक्ट्रियों से केमिकल और अपशिष्ट बांध में समाहित हो रहा

लापरवाही: पिपलाद बांध प्रदूषण का शिकार

वर्तमान में पिपलाद बांध से ही नगर व आसपास के दर्जनभर गांवों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

भवानीमंडी। भवानीमंडी का पिपलाद बांध जल प्रदूषण के कारण अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देश की 14 प्रदूषित नदियों में पिपलाद बांध को भी शामिल किया है। आसपास की फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल अपशिष्ट और नालों की गंदगी पिपलाद बांध में मिल रही है। जिससे पानी प्रदूषित कर रहा है। भवानीमंडी में बढ़ते जल प्रदूषण के सामने सरकार, अधिकारी व राजनेता इस कदर नतमस्तक है कि नगर के सबसे बड़े जल स्त्रोत पिपलाद को प्रदूषण मुक्त करवाने की बजाय कोसो दूर से पाने लाने को तैयार है। जो नगरवासियों के लिए किसी विडंबना से कम नही है। 

24 किमी दूर राजगढ़ बांध से पानी लाने की तैयारी
भवानीमंडी में पेयजल की समस्या को देखते हुए राजगढ़ बांध से पानी लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सरकार ने पिछले बजट में इसके लिए वित्तीय स्वीकृत दी थी। लगभग 22 करोड़ खर्च करके 24 किमी दूर से पानी लाने के लिए पाइपलाइन डालने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। वही पिपलाद बांध का लगातार बढ़ रहे जल प्रदूषण के कारण दिनों दिन अस्तित्व खतरे में है। तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने करोड़ों की लागत से भवानीमंडी वासियों को लगभग 85 करोड़ की लागत से पिपलाद बांध परियोजना की सौगात दी थी, ताकि क्षेत्रवासियों व किसानों को सिंचाई और पेयजल के लिए पर्याप्त व शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके।  झालावाड़ जिले में कालीसिंध नदी पर बनी यह परियोजना पचपहाड़ तहसील के 19 गांवों की कृषि को सिंचित करती है। पर उद्योगों ने बेरोकटोक छोड़े जा रहे जा रहे केमिकल्स व अपशिष्ट के कारण पिपलाद जलाशय का अस्तित्व खतरें में है। हालात यह है कि पिपलाद का नाम देश की 14 प्रदूषित नदियों में शुमार है। बावजूद इसके इसकी सुध लेने को कोई तैयार नही है।

जलदाय विभाग कर रहा शुद्ध पेयजलापूर्ति का दावा
वर्तमान में पिपलाद बांध से ही नगर व आसपास के दर्जनभर गांवों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषित नदी के रूप में चिन्हित किया है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम पिपलाद से मिल रहे पानी का ट्रीटमेंट करके ही आमजन को शुद्ध पेयजलापूर्ति कर रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब जलदाय विभाग के अधिकारी नगर में शुद्ध पेयजल सप्लाई का दावा कर रहे,तो राजगढ़ से पानी लाने की जरूरत ही क्यो है..?

फैक्ट्रियों का अपशिष्ट मिलने से पिपलाद नदी में हो रहा जल प्रदूषण
नगर में उद्योगों व फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल अपशिष्ठ को पिपलाद में जाकर मिलने वाले नालों में छोड़ा जा रहा है, जिससे लगातार पिपलाद नदी प्रदूषण का शिकार हो रही है। रामटी पुलिया के पास नाले में लम्बे समय से अपशिष्ठ व केमिकल युक्त गंदे पानी की निकासी की जा रही है, जो सीधे पिपलाद में जाकर गिरता है। इसको रोकने के लिए शहरवासियों ने पूर्व में कई जनआंदोलन भी किए पर आखिर बीतते समय के साथ सभी नतमस्तक हो गए और पिपलाद का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है। यह सब शहरवासियों के लिए एक जंग हारने जैसा है।

Read More छठे राष्ट्रीय कला महोत्सव पंचतत्व का आगाज, अभिनेत्री अमिया नांगिया हुई रूबरू

कभी हुआ करता था पिकनिक स्पॉट, आज पड़ा सुनसान
पिपलाद डेम किसी समय पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाने लगा था। पर बीतते समय, अनदेखी के अभाव व जलप्रदूषण के चलते प्रदूषित नदियों में गिना जाने लगा है। एक समय ऐसा था कि दूर-दराज से यहां लोग घूमते आते थे। पर्यटन स्पॉट के रूप में भी उभरने लगा था। यहा का प्राकृतिक सौंदर्य लोगों का मनमोह लेता है। देखरेख के  अभाव में यह सब धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है।

Read More जयपुर में आईफा अवार्ड्स का आयोजन प्रदेश के लिए गर्व की बात, सीएम ने कहा- फिल्म निर्माण में राज्य सरकार की सिंगल विंडो सुविधा एक वरदान

क्षेत्रवासियों का दर्द
पिपलाद बांध का पानी प्रदूषित हो रहा है। हम एक फैक्ट्री के पीछे रहते है। हमारी कुंईया के पानी भी खराब हो रहा है। चमनी से निकलने वाली चुरी भी उड़कर घरों तक आती है।
- प्रभुलाल मेघवाल, रहवासी 

Read More अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंडियारामसर में कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर, राठौड़ ने कहा- हिम्मत और हुनर के दम पर युवा हासिल करें मुकाम 

रात को पिपलाद बांध में आसपास की फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल का गन्दा पानी छोड़ा जाता है, मेरे वार्ड में लोगों के घरों में कुआें में तक पीला व काला रंग जैसा पानी आ रहा है, नहाने-धोने में बहुत परेशानी आती है। कई बार उच्च अधिकरियों को शिकायत करी पर निस्तारण नही हुआ।
- राजेश मेघवाल, वार्ड पार्षद 

हमने यहां जो ट्यूबवेल लगवाई उसमें भी जमीन से इतना केमिकल निकला और आज भी ट्यूबवेल से गन्दा व दुर्गंध भरा पानी आता है। थोड़ी बहुत फसलें व सब्जियां बोई थी वो भी केमिकल की वजह से नष्ट हो गई। 
- अरुण तंवर, शहरवासी 

गंदे पानी के फिल्टर का प्लांट तो लगवाया है, पर वास्तविकता में फिल्टर होता नही है। यह गन्दा पानी ही पिपलाद में जाकर मिल रहा और पूरे नगर ने सप्लाई किया जा रहा है। इस केमिकल के कारण कई बार तो मछलियां मरती हुई देखी है।
- राम बैरवा, पार्षद 

22 करोड़ से अधिक लागत से राजगढ़ बांध से भवानीमंडी में पानी लाने की योजना  पिछले बजट में स्वीकृत हुई थी। इसके लिए पाइप लाइन डालने का काम जल्द ही पूरा होगा। पिपलाद बांध में जल प्रदूषण को ट्रीटमेंट करके शुद्ध पानी की सप्लाई की जा रही है। अब साथ ही राजगढ़ बांध से पानी लाने की योजना पूरी होते ही पानी की समस्या हल हो जाएगी।
- रमन लाल जाटव, एक्सइएन, जलदाय विभाग 

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में 51 हजार शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र : नीतीश कुमार ने कहा- बेहतर शिक्षा के लिए उठाए कई कदम बिहार में 51 हजार शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र : नीतीश कुमार ने कहा- बेहतर शिक्षा के लिए उठाए कई कदम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित 51 हजार 389 शिक्षिकों को नियुक्ति...
तृतीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए शीघ्र रास्ता निकलने की उम्मीद :  25 हजार शिक्षकों की होगी पदोन्नति, दिलावर ने कहा- हम एक साल में 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करने में रहेंगे सफल
आईफा के तहत राजमंदिर में फिल्म शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग : सिप्पी और सूरज बड़जात्या ने साझा किए अनुभव, दीया कुमारी भी रही मौजूद 
पुलिस ने एक मकान पर दी दबिश : एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बिहार में भाजपा-नीतीश सरकार 16 प्रतिशत आरक्षण की कर रही चोरी : तेजस्वी यादव ने लगाया आरोप, कहा-  अतिपिछड़ा-आदिवासी समाज के 50 हजार लोग नौकरी से वंचित 
विदेशी मुद्रा भंडार ने गवांई तेजी, 1.8 अरब डॉलर कम होकर 638.7 अरब डॉलर पर आया
फिल्म छावा 500 करोड़ के क्लब में शामिल, सिनेमाघरों में अभी भी पहुंच रहे हैं दर्शक