मुकदमें में मदद के लिए 26 हजार की रिश्वत की मांग, एसीबी के हत्थे चढ़ा हेड कान्सटेबल
इस पर एसीबी टीम ने सत्यापन के बाद आरोपी हैड कांस्टेबल को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुंझुनूं जिले मुकुन्दगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने परिवादी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सीकर इकाई को शिकायत की कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में जाट 26 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर एसीबी टीम ने सत्यापन के बाद आरोपी हैड कांस्टेबल को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Apr 2025 19:02:59
हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के...
Comment List