खेतेश्वर महाराज की 110 वीं जयंती
राजपुरोहित समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
राजपुरोहित समाज के आराध्य संत खेतेश्वर महाराज की 110वीं जयंती श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में 22 अप्रेल को धूमधाम से मनाई गई
जोधपुर। राजपुरोहित समाज के आराध्य संत खेतेश्वर महाराज की 110वीं जयंती श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में 22 अप्रेल को धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर शहर में संत खेतेश्वर की आर्कषक झांकियायुक्त शोभायात्रा निकाली गई। पिछले दो साल से घरो और मंदिर तक ही सीमित रहने के कारण इस बार समाज बंधुओं ने बढ चढ कर भाग लिया और विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का समाज के बंधुओ और अन्य संस्थाओं की ओर से रास्ते में भव्य स्वागत किया गया। इस बार संत खेतेश्वर के सिद्धांतों व उनके आदर्शों को लेकर सेवा थीम पर मनाई गई जिसमे पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता का संदेश देती झांकियां भी नजर आई।
इन मार्गों से होकर निकली भव्य शोभायात्रा :
समिति के अध्यक्ष मोतीसिंह थोब, महामंत्री ओंकारसिंह व कोषाध्यक्ष गिरधर सिंह ने बताया कि ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलछाराम महाराज, महामंडलेश्वर संत निर्मलदास, संत बालकदास के सान्निध्य में शुक्रवार को दोपहर में बारहवीं रोड चौराहा संत खेतेश्वर मार्ग से शोभायात्रा रवाना हुई जो पांचवी रोड, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग चौराहा, सरदारपुरा बी रोड, सत्संग भवन होते हुए राजपुरोहित छात्रावास पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा पूर्ण होने के बाद महाप्रसादी एवं संतों के आशीर्वाद प्रवचन का आयोजन किया गया।
प्रवक्ता जालमसिंह कोरणा ने बताया कि शोभायात्रा में करीब 51 झांकियां शामिल हुई जो धार्मिक संस्कृति से ओत-प्रोत के साथश् शालीनिता का प्रतीक थी। शोभायात्रा में शामिल लोग पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता और केसरिया साफा पहनकर पुरानी परम्परा को निभाया जबकि युवा कुर्ता पायजाबा में भी नजर आये। शोभायात्रा में विश्व प्रसिद्ध सिलोर आंगी गेर नृत्य करते हुए लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे तो समाज के आराध्य देव से जुड़े भजनों की प्रस्तुति भी समाज के भजन गायक करते नजर आए।

Comment List