Jodhpur: घर में पीसता था डोडा पोस्त फिर ग्राहकों को करता था सप्लाई, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के मकान में मिला 15.5 किलो अवैध डोडा पोस्त
पुलिस ने 15.5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पूर्व में गुजरात और मध्य प्रदेश में ट्रक डाइविंग करता था।
जोधपुर। शहर की बासनी पुलिस ने सांगरिया गणेश नगर में एक मकान में छापा मारकर वहां से 15.5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पूर्व में गुजरात और मध्य प्रदेश में ट्रक डाइविंग करता था।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि सांगरिया स्थित गणेश नगर में रहने वाला श्यामलाल पुत्र बाबूलाल विश्रोई अपने घर से अवैध डोउा पोस्त की सप्लाई करता है। इस पर पुलिस की टीम एसआई रीना कुमारी, हैडकास्टेबल रामलाल, कांस्टेबल रामदीन, धर्मेद्र, राकेश आदि की गठित की गई। पुलिस ने वहां पर रेड दी तब घर से 15.5 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि वह डोडा पोस्त को घर पर ही मिक्सी में पिसता और फिर उसे हाइवे और अन्य ग्राहकों को बेचता था। डोडा पोस्त की पुडिय़ां बनाकर बेच डालता था। आरोपी मूल रूप से रणीसर भोजासर का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Comment List