दृढ़ इच्छा होने पर ईश्वर भी करता है मदद, बंसीवाला हमारे साथ : सीएम

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने गिनाई कार्यकाल की उपलब्धियां

दृढ़ इच्छा होने पर ईश्वर भी करता है मदद, बंसीवाला हमारे साथ : सीएम

बिजली को लेकर कहा कि इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमने 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के केंद्र सरकार से एमओयू किए।

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए हुए कांग्रेस के नेताओं पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि तीन साल में पूर्व सरकार ने जितने रोजगार नहीं दिए, उतने हमारी सरकार ने एक साल में दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामलीला मैदान में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज इस मेले में 700 से ज्यादा हस्तशिल्पी आए हैं।  ये स्थानीय उद्यमियों की उद्यमशीलता और हस्तशिल्पियों की शिल्पकारिता को दर्शाता है। शिल्पकारों को अपना उद्योग बढ़ाने के लिए इस उत्सव के माध्यम से नई जानकारी भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम किया है विरोधी लोग उसको पचा नहीं पा रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं आप अपने एक साल का पीरियड देख लीजिए। एक साल का भाजपा सरकार का काम देख लीजिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के एक साल के कार्यकाल में एक भी भर्ती का कोई पेपर लीक नहीं हुआ। हमारी सरकार ने एक साल में बिजली, पानी को लेकर भी जरूरी कदम उठाए। पानी के क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है। चाहे वह ईआरसीपी की योजना हो या यमुना जल, देवास स्कीम हो चाहे, या नर्मदा या इंदिरा गांधी नहर योजना। गर्मियों में जोधपुर में वाटर ट्रेन भी चलानी पड़ती थी लेकिन जिसके मन में दृढ़ इच्छा होती है, उसकी ईश्वर भी मदद करता है। इसलिए मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी सरकार तो काम कर ही रही है, हमारा बंसी वाला भी साथ दे रहा है। अबकी बार एक भी बांध ऐसा नहीं है जो भरा नहीं हो।

पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार
उन्होंने राइजिंग राजस्थान के एमओयू को लेकर भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया जिसमें अशोक गहलोत ने कहा था कि उनका अनुभव कहता है कि 15 प्रतिशत एमओयू भी धरातल पर उतर जाए तो बड़ी बात है। इस पर उन्होंने बिना गहलोत का नाम लिए कहा कि इस राइजिंग राजस्थान में जो एमओयू किया है, उसे अगली बार मौका नहीं देंगे। इसकी तीन चरणों में मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसमें 1 से लेकर 100 करोड़ तक के एमओयू की मॉनिटरिंग कलक्टर, 100 से 1 हजार तक की मुख्य सचिव व 1 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू की मैं खुद मॉनिटरिंग करूंगा। उन्होंने कहा कि ये एमओयू जमीन पर उतरकर रहेंगे। 

बिजली के लिए 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के केंद्र सरकार से एमओयू 
बिजली को लेकर कहा कि इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमने 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के केंद्र सरकार से एमओयू किए। जिससे आने वाले 2027 के अंदर किसानों को दिन में भी बिजली दे सकें। 

47 हजार को दे दिए नियुक्ति पत्र
युवाओं को रोजगार देने को लेकर कहा कि हमने जुलाई के बजट में वादा किया था कि पांच साल में 4 लाख नौकरियां देंगे। अब तक हमने 47 हजार नियुक्ति पत्र दे दिए हैं। आने वाले युवा दिवस पर 13 हजार नियुक्ति पत्र और देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही 81000 भर्तियों को लेकर सरकार ने विज्ञापन दिया है। 

Read More पत्रकारिता सिद्धि की साधना : त्रिवेदी

पाक विस्थापितों को दिए पट्टे
उन्होंने हस्तशिल्प मेले के दौरान पाक विस्थापित परिवार के लोगों को पट्टे भी दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उन लोगों को भी पट्टे देने का काम किया जिनके पास कोई जमीन नहीं थी। ऐसे 23 हजार से अधिक घुमंतू परिवार लाभान्वित है।

Read More नई दिल्ली विधानसभा में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर हो रही धांधली : आप

 

Read More काली-पीली दाल में भी अंतर नहीं कर पाते कांग्रेसी, सारहीन बातें करता है उनका केंद्रीय नेतृत्व : बेढ़म

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति ने किया राजस्थान विधानसभा का अवलोकन बिहार की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति ने किया राजस्थान विधानसभा का अवलोकन
बिहार की समिति की सभापति कुमुद वर्मा को पुष्प गुच्छ, राजस्थान विधानसभा एवं समिति का साहित्य भेंट कर अभिवादन किया।...
पुतिन के साथ जल्द हो सकती है मुलाकात, बैठक के लिए बनाई जा रही है योजना : ट्रम्प
शेखावाटी को यमुना का पानी दिलाने के फैसले पर सरकार का आभार, सालों से था इंतजार : महरिया 
समय पर निर्माण कार्य शुरु करने के लिए इसी माह फाइनल करनी होगी टेंडर प्रक्रिया
इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट में देरी, तकनीकी कारणों से तय समय पर नहीं भर सकी उड़ान
आप ने भाजपा के खिलाफ जारी किया पोस्टर : वीरेन्द्र सचदेवा ने साधा निशाना, सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके केजरीवाल
उच्च गुणवत्ता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने की आरसीडीएफ की नई पहल