पत्रकारिता सिद्धि की साधना : त्रिवेदी
एचजेयू की मीडिया कार्यशाला में मीडिया जगत के विशेषज्ञों ने रखे विचार
तृतीय सत्र में डिफेंस पीआरओ (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा ने डिफेंस पत्रकारिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
जयपुर। पत्रकारिता कॅरिअर नहीं, आत्मसिद्धि की साधना है। तभी हम हाशिए पर खड़े आखिरी व्यक्ति के लिए मंगलकारी पत्रकारिता कर पाएंगे। व्यावसायिक उत्कृष्टता से पहले जरूरी है, अच्छा व्यक्ति होना। यह बात पत्रकार और एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी ने कहीं। वे गुरुवार को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में आयोजित मीडिया कार्यशाला और व्याख्यानमाला के उद्घाटन सत्र को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्रीवर्धन विद्यार्थियों को पत्रकारिता का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि कहीं उम्मीद हंसती है, कहीं जमीं रोती है, यहीं से पत्रकारिता की शुरुआत होती है। जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुधि राजीव ने की। द्वितीय सत्र में भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकुर विजयवर्गीय ने ‘पब्लिक रिलेशंस में स्टोरी टेलिंग’ विषय पर समझाया। तृतीय सत्र में डिफेंस पीआरओ (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा ने डिफेंस पत्रकारिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
इस मौके पर एक सत्र पैनल चर्चा का भी रखा गया, जिसमें जानेमाने स्तंभकार डॉ.राजेश कुमार व्यास ने वरिष्ठ पत्रकार आनंद चौधरी और हर्षा कुमारी सिंह से समकालीन पत्रकारिता पर चर्चा की। आखिरी सत्र में जाने-माने फोटो पत्रकार पुरुषोत्तम दिवाकर ने फोटो पत्रकारिता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश द्यडाला। विश्वविद्यालय के कुलसचिव बी.एल.मेहरड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comment List