परिवार गया शोक में, चोर ताला तोड़कर ले उड़े नकदी जेवर
पुलिस रिपोर्ट पर खनाल रही है सीसीटीवी कैमरे
चोर 35000 रुपए की नगदी, सोने के झूमर चार, अंगूठी चार चूड़ी, चांदी की पायजेब समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।
जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में शातिर चोर एक मकान के ताले तोड़कर नगदी जेवर चोरी कर ले गए चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि विशाल पारीक 26 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक परिवार समेत अपने गांव सीगोद कला गया था। पीछे से कर मकान के अंदर घुसकर सोने के नगदी जेवर चोरी कर ले गए। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर वारदात की।
इसी दौरान पड़ोसी का फोन आया कि आपका मकान का ताला टूटा हुआ है, इस सूचना पर वह अपने गांव से रवाना होकर घर पहुंच गया वहां देखा तो मकान का ताला टूटा पड़ा था और अंदर अलमारियां के लॉक तोड़कर चोर नगदी चोरी कर ले गए पूरे कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोर 35000 रुपए की नगदी, सोने के झूमर चार, अंगूठी चार चूड़ी, चांदी की पायजेब समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस रिपोर्ट पर सीसीटीवी कैमरे खनाल रही है।
Comment List