कार से 1.97 करोड़ की जाली नोट जब्त
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कल्पतरू के पास ट्रैवल्स कार से 1.97 करोड़ के जाली नोट जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया।
जोधपुर। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कल्पतरू के पास ट्रैवल्स कार से 1.97 करोड़ के जाली नोट जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि ट्रैवल्स ऑफिस के सामने खड़ी कार में भारी मात्रा में संदिग्ध नगदी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया। तलाशी लेने पर कार में भारी तादाद में नगदी मिली। जो करीब 1.97 करोड़ थी और पांच-पांच सौ की गड्डियों में थी। मौके से नागौर निवासी हनवंत को हिरासत में लिया गया। युवक, कार व राशि को थाने लाया गया। जांच की गई तो नोट जाली निकले। जाली मुद्रा होने की पुष्टि होने पर रात को सरदारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
युवक बोला, सम्पत्ति बेचने पर मिली थी जाली मुद्रा
पकड़े गए युवक नागौर निवासी हनवंत ने पूछताछ में बताया कि उसने सम्पत्ति बेची थी। 1.97 करोड़ की जाली मुद्रा चेक की अतिरिक्त राशि थी। सम्पत्ति खरीदने वाले व्यक्ति ने उसे जाली मुद्रा दी थी।

Comment List