जलदाय मंत्री के सामने लगे केन्द्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ नारे, एक्सईएन के ट्रांसफर का विरोध

बीजेपी में गुस्सा उबाल पर, शेखावत पर बरसे

जलदाय मंत्री के सामने लगे केन्द्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ नारे, एक्सईएन के ट्रांसफर का विरोध

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल मंत्री कन्हैयालाल के सामने सर्किट हाउस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की।

जोधपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल मंत्री कन्हैयालाल के सामने सर्किट हाउस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की। शेरगढ़ से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में विरोध प्रदर्शन किया। इन दिनों केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत व विधायक बाबूसिंह राठौड़ के बीच जुबानी जंग चल रही है। यह मामला यहां गर्माया रहा। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जलदाय मंत्री पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सर्किट हाउस आए और उनके रुम के बाहर भी पुलिस जाब्ता लगाया गया।

मंत्री जब शेरगढ़ के कार्यकर्ताओं से मिलने आए तब लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगाए एक्सईएन जेतसिंह की ट्रांसफर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के कहने पर की गई है। इस पर जलदाय विभाग मंत्री ने शेरगढ़ के कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी ट्रांसफर एमपी के कहने पर नहीं हुई है। यह पॉलिसी के तहत हुआ है। उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन नाराज लोगों ने कहा कि हमारे विधायक की डिजायर के बिना आप ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं।

विधायक की डिजायर के बिना कोई तबादला नहीं करें
शेरगढ़ की जनता ने मंत्री से कहा कि शेरगढ़ में विधायक बाबूसिंह राठौड़ की डिजायर के बिना कोई ट्रांसफर नहीं करे। मंत्री ने जनता से समझाइश की कोशिश की और गाड़ी से कलेक्ट्रेट की ओर निकले उस दौरान भी लोगों ने शेखावत के खिलाफ नारे लगाए। दरअसल शेरगढ़ विधानसभा से कुछ लोगों का दल अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर मंत्री के पास पहुंचा था। वहीं हाल ही में हुए ट्रांसफर में वहां के एक्सइएन जेतसिंह का ट्रांसफर भी हो गया। जिस पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई।

Post Comment

Comment List

Latest News

लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर
रीट पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लंबे...
भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को गाली देकर किया अपमानित किया, संजय सिंह ने कहा- भाजपा के प्रवक्ता पूरे देश के सामने चैनल पर देते है गाली
आरआईसी सेंटर में जुटेंगे खनन से जुड़े विशेषज्ञ, माइनिंग सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को मिलेगा लाभ 
चीन ने 7 अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन, अविश्वसनीय इकाई सूची में डाला
ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग
मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 
नहरी क्षेत्र को नहीं मिल रहा सिंचाई का पूरा पानी, किसानों ने फसलों के लिए पूरा पानी देने की उठाई मांग