करौली में एसीबी की कार्रवाई, 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करौली में एक पटवारी को मंगलवार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने परिवादी से सूरोठ तहसील के पाली गांव में उसकी कृषि भूमि के नामांतरण की एवज में रिश्वत मांगी थी।
करौली/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करौली में एक पटवारी को मंगलवार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत की कि सूरोठ तहसील के पाली गांव में उसकी कृषि भूमि है, जिसके नामांतरण की एवज में हल्का पटवारी यशपाल सिंह 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने पर रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए यशपाल सिंह को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Comment List