तीन गार्ड के भरोसे अमृता हाट की 110 दुकानें

अमृता हाट बाजार में सुरक्षा के नहीं पुख्ता इंतजाम

तीन गार्ड के भरोसे अमृता हाट की 110 दुकानें

मेले में दुकाने लगाने वाली महिलाओं का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर यहां कुछ नहीं है। रात के समय एक गार्ड रहता है। बाहर घुमन्तु जाति के लोग रहते है। इनके बच्चे और महिलाए दिन समय घुमती रहती है मौका देखते ही सामानों पर हाथ साफ कर देती है।

कोटा। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई। मेले में प्रदेशभर के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट हस्तनिर्मित उत्पादों की 110 दुकानें लगाई गई है। लेकिन महिला एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सुरक्षा के नाम पर तीन गार्ड लगाए है। दशहरा मैदान में अतिक्रमण कर रह रहे घुमत्तु जाति के लोगों ने डेरा जमा रखा है। ये लोग मेला प्रांगण में घुसकर दुकानदारों के सामान चुरा रहे है। वहां तैनात गार्ड इनको कई बार बाहर निकाल चुका है। लेकिन सामान खरीदने के बहाने ये अंदर प्रवेश कर के व्यवस्था बिगाड़ रहे है। लोगों ने बताया कि रविवार को यहां बड़ी संख्या में लोग आए थे। शाम के समय एक व्यक्ति की मोटर साइकिल चोरी हो गई वहीं मेला प्रागंण लगी कपड़े की एक दुकान से एक कुर्ता , कुशन आदि चोरी हो गए है। मेले में दुकाने लगाने वाली महिलाओं का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर यहां कुछ नहीं है। रात के समय एक गार्ड रहता है। बाहर घुमन्तु जाति के लोग रहते है। इनके बच्चे और महिलाए दिन समय घुमती रहती है मौका देखते ही सामानों पर हाथ साफ कर देती है। इसलिए हर समय सर्तक रहना पड़ रहा है। सर्दी में सामान के साथ रहना पड़ रहा है।

हस्तकला को प्रोत्साहन के लिए लगाया मेला
 महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद गुणवत्ता के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर होते हैं।  उनको बाजार देने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया।  लेकिन यहां प्रदेश से आई महिलाए यहां की अव्यवस्था से परेशान नजर आ रही है। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने स्थानीय स्तर पर महिला समूह द्वारा एकता व मनोभाव से घरेलू उत्पादों का निर्माण किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के बाजारीकरण के युग में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का भली-भांति प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। लेकिन यहां प्रचार प्रसार नहीं होने से लोग कम आ रहे है। रविवार को अच्छी भीड रही लेकिन माल कम बिका। 

इनका कहना
मेले में पुलिस और विभाग के तीन गार्ड लगा रखे है। रात के समय मेले प्रागंण का गेट बंद कर दिया जाता है। महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। 
- मनोज मीणा,उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह