31 देशी-विदेशी प्रजाति के सर्प आएंगे स्नेक पार्क में

इंदौर, बंगलोर व कोलकता के स्नेक पार्क से लाए जाएंगे सर्प

31 देशी-विदेशी प्रजाति के सर्प आएंगे स्नेक पार्क में

6 माह पहले स्नेक पार्क शुरु करने की सीजेड से मिली थी मंजूरी।

कोटा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के साथ ही अब केडीए कोटा में बने राजस्थान के पहले स्नेक पार्क में विभिन्न प्रजाति के 31 देशी विदेशी सर्प लाने की तैयारी करेगा। नगर विकास न्यास की ओर से बूंदी रोड स्थित हर्बल पार्क के पास स् नेक पार्क का निर्माण कराया गया है। हालांकि पार्क तो काफी समय पहले ही बनकर तैयार हो गया है। लेकिन सेंट्रल जू अथोरिटी(सीजेड) की मंजूरी नहीं मिलने से इसे शुरु करने में समस्या हो रही थी। पिछले साल दिसम्बर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही सीजेड ने इसे शुरु करने की मंजूरी भी दे दी थी। नगर विकास न्यास उसकी तैयारी करता उससे पहले ही मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। ऐसे में यह काम फिर से अटक गया था। जिससे 6 माह पहले मिली मंजूरी के बाद भी अभी तक कोटा के स्नेक पार्क में सर्प नहीं आ सके। 

33 प्रजातियों के आने हैं सर्प
स्नेक पार्क में 33 प्रजातियों के सर्प आने हैं। जिनमें 29  भारतीय व 4  अमेरिकन प्रजातियों के सर्प शामिल हैं। इनमें मैक्सिकन किंग स् नेक, मिल्क स् नेक, कॉर्न स् नेक, बॉल पायथन स् नेक,  इंडियन कोबरा,  कॉमन इंडियन करेत, इंडियन पायथन,कीटसन केट व रेड स्पोटेड रॉयल समेत कई प्रजातियों के सर्प शामिल हैं। 

यहां से आएंगे सर्प
सर्प विशेषज्ञ डॉ. विनीत महोबिया ने बताया कि स् नेक पार्क में यहां के वातावरण में पनपने वाली प्रजातियों के ही सर्प लाए जाएंगे। ये सर्प भी पहले से ही अन्य स्थानों पर स् नेक पार्क में रखे गए सर्प ही होंगे। वैसे देश में इंदौर, कोलकता, चैन्नई व बैंगलोर समेत कई जगह पर स्नेक पार्क हैं। जहां विभिन्न प्रजातियों के सर्प हैं। वहां से सीजेड की मंजूरी से सर्प कोटा लाए जाएंगे। इसके लिए यहां उसी तरह का वातावरण भी तैयार किया जाएगा। जिसमें ठंडे स्थान पर रहने वालों के लिए ठंडक व गर्म स्थानों पर रहने वाले सर्प के लिए गर्म वातावरण बनाया जाएगा।  

7.42 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है पार्क
नगर निगम की ओर से बूंदी रोड स्थित हर्बल पार्क के पास स् नेक पार्क का निर्माण कराया गया है। इसके लिए 10 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। लेकिन यह 7.42 करोड़ में ही बनकर तैयार हो गया। इसे तैयार हुए करीब दो साल से अधिक का समय हो गया है। वहीं सीजेड से इसे शुरु करने की मंजूरी मिले भी 6 माह का समय हो गया है। 

Read More HMPV के मिले दो मरीज, एक महिला और पुरुष मरीज की पुष्टि दोनों ही सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित

सांपों पर हो सकेगा शोध
सर्प विशेषज्ञों के अनुसार स्नेक पार्क में जहां विभिन्न प्रजातियों के सांपों को देखा जा सकेगा। वहीं यहां शोधार्थी सांपों पर रिसर्च भी कर सकेंगे। उन्हें इसके लिए अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। 

Read More 3 से 5 मार्च तक आयोजित होगी 12वीं क्षेत्रीय थ्रीआर और सर्कुलर अर्थव्यवस्था फोरम वर्कशॉप

इनका कहना है
अभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटी है। स्नेक पार्क में स्नेक लाने के लिए भी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। जहां से स्नेक आ सकते हैं वहां से लाने के प्रयास होंगे। सीजेड से मंजूरी मिल चुकी है। इस काम को जल्दी ही किया जाएगा। 
- कुशल कोठारी, सचिव कोटा विकास प्राधिकरण 

Read More गर्भावस्था के दौरान बच्चे और मां दोनों के लिए बेहद जरूरी है टीके और जांच, प्रसव के रिस्क को भी करते हैं कम

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना के लिए भूमि आवंटन की दी स्वीकृति भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना के लिए भूमि आवंटन की दी स्वीकृति
शर्मा ने रीको को राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना के लिए भूमि आंवटन की स्वीकृति भी प्रदान की है।
भारत ने श्रीलंका को 60 रनों से पराजित किया, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 9 विकेट पर 118 रन
20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार
एएसआई की पत्नी का बंद कमरे में मिला शव, पीहर पक्ष ने पति और दो बेटों पर हत्या का लगाया आरोप
दैनिक नवज्योति का गणतंत्र दिवस क्विज -4 : देखें सभी सवालों के सही जवाब
पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर कार्रवाई : ईडी ने की छापेमारी, बड़ी मात्रा में जमीनों से जुडे दस्तावेेज जप्त
हवा में लहराते हुए पलटी कार, बाइक भी हुई चकनाचूर, एक व्यक्ति का पैर कटकर लटका, गंभीर हालत में जयपुर रेफर