सीवरेज लाइन खुदाई के दौरान हादसा: मिट्टी ढहने से दो मजदूर दबे, एक की मौत, दूसरा घायल
घायल का निजी अस्पताल में उपचार जारी
रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार को सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो मजदूर दब गए । जिससे एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया ।
कोटा । रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार को सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो मजदूर दब गए । जिससे एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसका निजी अस्पताल में उपचार जारी है । पुलिस निरीक्षक मुनींद्र कुमार ने बताया रेलवे स्टेशन काला तालाब में यूआईटी के द्वारा सीवरेज लाइन खुदाई का कार्य चल रहा है । इस खुदाई के दौरान मजदूर सीवरेज लाइन की खुदाई कर रहे थे तभी खुदाई करते समय अचानक मिट्टी ढह गई । जिसमें डोलू उम्र 34 साल ग्राम धनपुरा झबुआ मध्य प्रदेश तथा राकेश दब गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल लेकर गए । जहां चिकित्सकों ने डोलू को मृत घोषित कर दिया, जबकि राकेश का उपचार जारी है। मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है ।
Comment List